दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

BAN Vs IRE : लिटन दास ने 18 गेंदों में जड़ा अर्धशतक, तोड़ा 16 साल पुराना रिकॉर्ड - सबसे तेज अर्धशतक

बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज लिटन दास ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 16 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. दास ने टी20 फॉर्मेट में बांग्लादेश के लिए सबसे तेज अर्धशतक जड़ दिया है.

liton das
लिटन दास

By

Published : Mar 29, 2023, 10:00 PM IST

नई दिल्लीःबांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज लिटन दास ने आयरलैंड के खिलाफ चट्टोग्राम में खेले गए दूसरे टी20 में सबसे तेज अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड बना दिया है. दास ने मात्र 18 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया जिसमें पांच चौके और तीन छक्के शामिल थे. उन्होंने मोहम्मद अशरफुल का 16 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. अशरफुल ने दक्षिण अफ्रीका में पहले टी20 विश्व कप में वेस्ट इंडीज के खिलाफ 20 गेंदों में अर्धशतक बनाया था.

28 वर्षीय दास पिछले वर्ष यह रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए थे जब उन्होंने भारत के खिलाफ एडिलेड में टी20 विश्व कप मैच में 21 गेंदों में अर्धशतक बनाया था. दास 41 गेंदों में 83 रन बनाकर आउट हुए. मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 17 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाए. ओपनिंग करने उतरे लिटन दास और रोनी तालुकदार ने पहले विकेट के लिए 9 ओवर तक 120 से ज्यादा की पार्टनरशिप की. मैच में पहला विकेट तालुकदार के रूप में गिरा. तालुकदार ने 23 गेंद पर 44 रन की पारी खेली. जबकि लिटन दास ने 202 के स्ट्राइकरेट से 41 गेंद पर 83 रन की पारी खेली. लिटन ने पूरी पारी में 10 चौके और 3 छक्के लगाए. जबकि शाकिब अल हसन ने 24 गेंद पर नाबाद 38 रन की पारी खेली.

इसके बाद 203 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम 17 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 125 रन ही बना सकी और बांग्लादेश ने 77 रन से जीतकर मैच पर कब्जा किया. मैच में कप्तान शाकिब अल हसन ने 5.50 इकोनॉमी रेट से 4 ओवर में 22 रन देकर 5 विकेट हासिल किए. जबकि तस्कीन अहमद ने 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट लिए. आयरलैंड की तरफ से कर्टिस कैम्फर ने 30 गेंद पर 50 रन की पारी खेली. जबकि हैरी टेक्टर ने 22 और ग्राहम ह्यूम ने नाबाद 20 रन बटोरे. इसके अलावा कोई खिलाड़ी बल्ले से रन निकालने में नाकामयाब रहा.
इनपुट : आईएएनएस

ये भी पढ़ेंःBAN Vs IRE: टी20I क्रिकेट में बांग्लादेश के शाकिब ने रचा इतिहास, बन गए दुनिया के नंबर-1 गेंदबाज

ABOUT THE AUTHOR

...view details