नई दिल्लीःबांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज लिटन दास ने आयरलैंड के खिलाफ चट्टोग्राम में खेले गए दूसरे टी20 में सबसे तेज अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड बना दिया है. दास ने मात्र 18 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया जिसमें पांच चौके और तीन छक्के शामिल थे. उन्होंने मोहम्मद अशरफुल का 16 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. अशरफुल ने दक्षिण अफ्रीका में पहले टी20 विश्व कप में वेस्ट इंडीज के खिलाफ 20 गेंदों में अर्धशतक बनाया था.
28 वर्षीय दास पिछले वर्ष यह रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए थे जब उन्होंने भारत के खिलाफ एडिलेड में टी20 विश्व कप मैच में 21 गेंदों में अर्धशतक बनाया था. दास 41 गेंदों में 83 रन बनाकर आउट हुए. मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 17 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाए. ओपनिंग करने उतरे लिटन दास और रोनी तालुकदार ने पहले विकेट के लिए 9 ओवर तक 120 से ज्यादा की पार्टनरशिप की. मैच में पहला विकेट तालुकदार के रूप में गिरा. तालुकदार ने 23 गेंद पर 44 रन की पारी खेली. जबकि लिटन दास ने 202 के स्ट्राइकरेट से 41 गेंद पर 83 रन की पारी खेली. लिटन ने पूरी पारी में 10 चौके और 3 छक्के लगाए. जबकि शाकिब अल हसन ने 24 गेंद पर नाबाद 38 रन की पारी खेली.