दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

हरभजन सिंह का इंजमाम उल हक को करारा तमाचा, बोले-बकवास लोग हैं कुछ भी बोलते हैं

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और चयनकर्ता इंजमाम उल हक ने हरभजन सिंह पर विवादित बयान दिया है. जिसके बाद हरभजन सिंह ने उसका जवाब देते हुए गुस्सा जाहिर किया है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बाहर होने के बाद वहां के खिलाड़ियों की तरफ से अनाप-शनाप बयान आ रहे हैं.

हरभजन सिंह और इंजमाम उल हक
हरभजन सिंह और इंजमाम उल हक

By ANI

Published : Nov 15, 2023, 1:22 PM IST

Updated : Nov 15, 2023, 1:30 PM IST

नई दिल्ली :विश्वकप 2023 में पाकिस्तान के बाहर होने के बाद वहां से विवादित बयान सामने आ रहे हैं. अह पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने हरभजन सिंह के बारे में विवादित बयान दे दिया है. इंजमाम उल हक ने दावा करते हुए कहा कि हरभजन सिंह इस्लामिक शिक्षा का पालन करना चाहते थे. इंजमाम ने कहा था कि भारत के कुछ खिलाड़ी हमारे साथ मौलाना की बात सुनने आ जाते थे.

इंजमाम उल हक की इस बात पर पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने तुरंत जवाब दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इंजमाम की वीडियों को पोस्ट करते हुए अपना गुस्सा निकाला है. उन्होंने लिखा कि 'ये कौन सा नशा पी कर बात कर रहा है? मैं एक गौरवान्वित भारतीय हूं और गौरवान्वित सिख हूं..ये बकवास लोग कुछ भी कहते हैं

जो वीडियो हरभजन सिंह ने शेयर की है उसमे इंजमाम उल हक बता रहे हैं कि कैसे हरभजन सिंह ने पाकिस्तान के प्रतिष्ठत मौलाना तारिक जमील की बात मानने का इच्छा व्यक्त की थी. उस वीडियो में इंजमाम ने बताया कि मौलाना तारिक जमील हमारे खेलने के दिनों में हमसे बात करते थे और शाम की प्रार्थना के बाद इस्लाम का प्रचार करते थे. इंजमाम ने वायरल वीडियो में कहा, 'हम इरफान पठान, मोहम्मद कैफ और जहीर खान को हमारे साथ आने और नमाज पढ़ने के लिए आमंत्रित करते थे. हरभजन सिंह सहित कुछ अन्य खिलाड़ी भी हमारे साथ आते थे और मौलाना की बात सुनते थे. उस दौरान हरभजन ने कहा कि मुझे मौलाना की शिक्षाओं का पालन करने का मन करता है.

बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर रजाक अहमद ने इससे पहले ऐश्वर्या राय पर विवादित बयान दिया था. जिसके बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर ने उनकी आलोचना की थी. हालांकि विवाद बढ़ने के बाद रजाक ने टीवी पर माफी मांग ली थी. उन्होंने कहा कि मेरा जुबान पर ऐश्वर्या का नाम जुबान फिसलने से आ गया था.

यह भी पढ़ें : सेमीफाइनल मैच से पहले जानिए भारत के टॉप-5 बल्लेबाजों के वानखेडे़ स्टेडियम में कैसे हैं रिकॉर्ड्स?
Last Updated : Nov 15, 2023, 1:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details