दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारत की इस हार को लेकर PAK कप्तान बाबर ने उगला जहर - T20 World Cup 2021

भारत को पहली बार वर्ल्ड कप के किसी फॉर्मेट में पाकिस्तान से हार मिली थी, जब उसे T20 World Cup में पाकिस्तान ने 10 विकेट से मात दी. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने अपनी टीम की उस जीत को बीते साल का सर्वश्रेष्ठ पल करार दिया है.

Babar Azam Statement  T20 World Cup  कप्तान बाबर आजम  सर्वश्रेष्ठ पल  साल 2021 में क्रिकेट  खेल समाचार  Sports News  T20 World Cup 2021  India Vs Pakistan
कप्तान बाबर आजम

By

Published : Jan 1, 2022, 6:48 PM IST

कराची:पाकिस्तान के कप्तान Babar Azam ने टी-20 विश्व कप में भारत पर पहली जीत को अपनी टीम के लिए साल 2021 का सर्वश्रेष्ठ पल करार दिया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की ओर से जारी पॉडकास्ट में बाबर ने कहा, इसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारना उनकी टीम के लिए सबसे निराशाजनक क्षण था. इस हार ने मुझे सबसे ज्यादा आहत किया, क्योंकि हम एक संयुक्त इकाई के तौर पर बहुत अच्छा खेल रहे थे.

कप्तान बाबर ने कहा, भारत को पहली बार वर्ल्ड कप में हराना साल 2021 में सर्वश्रेष्ठ पल रहा. पाकिस्तान ने एकतरफा मैच में भारत को 10 विकेट से हराया था. उन्होंने कहा, एक टीम के रूप में हमारे लिए यह शानदार उपलब्धि थी. क्योंकि हम इतने साल से भारत को विश्व कप में नहीं हरा पाए थे.

गौरतलब है, T-20 World Cup-2021 में भारत और पाकिस्तान के बीच लीग चरण में मुकाबला खेला गया था. इस मैच में पहले बल्‍लेबाजी करते हुए भारत ने पाकिस्‍तान को 152 रन का लक्ष्‍य दिया था, जिसे पाकिस्‍तान ने बिना कोई विकेट गंवाए हासिल किया. मोहम्‍मद रिजवान ने 79 रन और बाबर आजम ने 68 रन की पारी खेली थी. इस मुकाबले में भारत के लिए सबसे ज्‍यादा 57 रन विराट कोहली ने बनाए थे.

यह भी पढ़ें:क्या बुमराह को उप-कप्तान बनाकर पंत और अय्यर की अनदेखी की गई?

यह भी पढ़ें:हम कप्तानी के लिए केएल राहुल को तैयार कर रहे हैं: मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा

ABOUT THE AUTHOR

...view details