मुल्तान:इमाम-उल-हक और कप्तान बाबर आजम की अर्धशतकीय पारी के बाद स्पिनर मोहम्मद नवाज(4/19) और तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम (3/34) की घातक गेंदबाजी के आगे वेस्टइंडीज ने घुटने टेक दिए और दूसरे वनडे में पाकिस्तान को 120 रन से जीत मिली. इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली.
इस मैच के दौरान पाकिस्तान कप्तान बाबर आजम ने एक बड़ा ब्लंडर कर दिया. मैच के 29वें ओवर में फील्डिंग के दौरान वह एक हाथ में विकेटकीपिंग ग्लव्स पहनकर मैदान पर उतर गए. उनकी इस गलती की वजह से मैदानी अंपायर ने पाकिस्तानी टीम पर पांच रनों की पेनाल्टी लगाई या फिर ये कहें कि वेस्टइंडीज को पांच रन बोनस के तौर पर दे दिए.
इस पेनाल्टी के बाद पाकिस्तानी फैन्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. एक ट्रोलर ने तो क्रिकेट बुक को उर्दू में ट्रांसलेट करने की मांग कर दी, ताकि पाकिस्तानी खिलाड़ी क्रिकेट नियमों को अच्छे से जान सकें.