नई दिल्लीःपाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम को पाकिस्तान सरकार ने पाक के तीसरे सबसे बड़ा सम्मान से सम्मानित किया है. गुरुवार को बाबर आजम (Babar Azam) को पाकिस्तान के तीसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान 'सितारा-ए-इम्तियाज' से सम्मनित किया गया. खिताब पाते ही कप्तान बाबर आजम के नाम एक बड़ी उपलब्धि रिकॉर्ड हो गई है. 28 वर्षीय आजम ये सम्मान पाने वाले पाकिस्तान के सबसे कम उम्र के क्रिकेटर बन गए हैं. बाबर आजम ने खुद अपने ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट कर इस बात की पुष्टि की है.
बाबर आजम ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मेरे माता और पिता की उपस्थिति में सितारा-ए-इम्तियाज प्राप्त करना बहुत सम्मान की बात है. यह पुरस्कार मेरे माता-पिता, प्रशंसकों और पाकिस्तान के लोगों के लिए है.' उन्होंने इस पोस्ट के साथ ही अपने माता-पिता के साथ फोटो भी शेयर की है. बाबर आजम के ट्वीट पर उनके फैंस उन्हें मुबारकबाद और शुभकामनाएं दे रहे हैं. वहीं, बाबर को ये सम्मान मिलने के बाद उनके आलोचक भी खामोश हो जाएंगे. क्योंकि बाबर आजम पिछले कुछ समय से अपनी कप्तानी के कारण विरोधियों के निशाने पर रहे हैं वहीं इस मौके पर बाबर आजम के पिता आजम सिद्दीकी ने भी ट्वीट कर पाकवासियों को शुक्रिया कहा है.