दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Babar Azam : बाबर आजम को पाक सरकार ने तीसरे सबसे बड़े सम्मान से नवाजा, बने सबसे यंगेस्ट क्रिकेटर - Babar Azam Sitara e Imtiaz

बाबर आजम को आज पाकिस्तान सरकार ने देश के तीसरे सबसे बड़े सम्मान से नवाजा. इस सम्मान को पाने वाले बाबर आजम सबसे यंगेस्ट क्रिकेटर बन गए हैं. बाबर ये पहले भी पाक के 3 खिलाड़ियों को ये सम्मान मिल चुका है.

Etv Bharat
बाबर आजम सितारा ए इम्तियाज

By

Published : Mar 23, 2023, 5:16 PM IST

नई दिल्लीःपाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम को पाकिस्तान सरकार ने पाक के तीसरे सबसे बड़ा सम्मान से सम्मानित किया है. गुरुवार को बाबर आजम (Babar Azam) को पाकिस्तान के तीसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान 'सितारा-ए-इम्तियाज' से सम्मनित किया गया. खिताब पाते ही कप्तान बाबर आजम के नाम एक बड़ी उपलब्धि रिकॉर्ड हो गई है. 28 वर्षीय आजम ये सम्मान पाने वाले पाकिस्तान के सबसे कम उम्र के क्रिकेटर बन गए हैं. बाबर आजम ने खुद अपने ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट कर इस बात की पुष्टि की है.

बाबर आजम ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मेरे माता और पिता की उपस्थिति में सितारा-ए-इम्तियाज प्राप्त करना बहुत सम्मान की बात है. यह पुरस्कार मेरे माता-पिता, प्रशंसकों और पाकिस्तान के लोगों के लिए है.' उन्होंने इस पोस्ट के साथ ही अपने माता-पिता के साथ फोटो भी शेयर की है. बाबर आजम के ट्वीट पर उनके फैंस उन्हें मुबारकबाद और शुभकामनाएं दे रहे हैं. वहीं, बाबर को ये सम्मान मिलने के बाद उनके आलोचक भी खामोश हो जाएंगे. क्योंकि बाबर आजम पिछले कुछ समय से अपनी कप्तानी के कारण विरोधियों के निशाने पर रहे हैं वहीं इस मौके पर बाबर आजम के पिता आजम सिद्दीकी ने भी ट्वीट कर पाकवासियों को शुक्रिया कहा है.

गौरतलब है कि 28 वर्षीय बाबर आजम को 2022 में शानदार प्रदर्शन के लिए आईसीसी मेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर और आईसीसी एकदिवसीय प्लेयर ऑफ द ईयर खिताब से सम्मानित किया जा चुका है. यही कारण है कि 2022 में ही उन्हें आईसीसी वनडे टीम ऑफ द ईयर का जिम्मा सौंपा गया. वहीं, बाबर आजम से पहले मिस्बाह-उल-हक, यूनिस खान और शाहिद अफरीदी को भी सितारा-ए-इम्तियाज खिताब से नवाजा जा चुका है.

ये भी पढ़ेंःBabar Azam : सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी जीतने वाले दूसरे पाकिस्तानी खिलाड़ी बने बाबर आजम, जानें क्यों दिया जाता है यह अवॉर्ड

ABOUT THE AUTHOR

...view details