नई दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली आउट ऑफ फार्म चल रहे हैं. इंग्लैंड दौरे पर वह बुरी तरह नाकाम साबित हुए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ कोहली पहले वनडे मैच में ग्रोइन में चोट के कारण बाहर रहे थे और दूसरे मैच में भी वह 16 रन ही बना सके. कोहली के इस बुरे दौर में कई दिग्गजों ने उनका सपोर्ट किया, तो कुछ ने उनकी आलोचना करते हुए सलाह भी दी है.
इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम सामने आए हैं. उन्होंने कोहली के साथ अपना मजबूत रिश्ता जाहिर करते हुए एक पोस्ट शेयर की है. बाबर ने कोहली को मजबूत बने रहने के लिए कहा. पाकिस्तानी कप्तान ने कोहली को पोस्ट के जरिए समझाया कि यह बुरा दौर जल्दी ही गुजर आएगा.