नई दिल्ली : 'आईसीसी मेंस वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2022' बनने के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने 'आईसीसी मेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2022' के लिए सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी जीत ली है. मेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर को सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी दी जाती है. वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले पाकिस्तान के दूसरे क्रिकेटर बन गए हैं. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी ने 2021 में यह ट्रॉफी जीती थी.
आजम पूरे साल क्रिकेट के सभी प्रारूप में 2000 रनों का आंकड़ा पार करने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं. उन्होंने 54.12 के औसत से 2598 रन बनाए. उन्होंने अपना अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए सभी फॉर्मेट में आठ शतक और 17 अर्धशतक बनाए. उनकी कप्तानी में पाकिस्तान टी20 विश्व कप और टी20 एशिया कप दोनों में उपविजेता रहा.