दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

आवेश ने झटके चार विकेट, कार्तिक का अर्धशतक, भारत 82 रनों से जीता

टीम इंडिया ने राजकोट में खेले गए चौथे टी-20 इंटरनेशनल मैच में साउथ अफ्रीका को 82 रन से हरा दिया. जिससे भारतीय टीम ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 2-2 की बराबरी की.

cricket  India vs South Africa  4th T20  Avesh took four wickets  Karthik s half century  India won by 82 runs  भारत  साउथ अफ्रीका  भारत 82 रनों से जीता  आवेश ने झटके चार विकेट  कार्तिक का अर्धशतक
avesh-karthik

By

Published : Jun 17, 2022, 10:44 PM IST

Updated : Jun 17, 2022, 11:07 PM IST

राजकोट:दिनेश कार्तिक (55) और आवेश खान (4/18) की शानदार प्रदर्शन की बदौलत यहां सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए चौथे टी-20 में भारत ने साउथ अफ्रीका को 82 रनों से हरा दिया, जिससे भारतीय टीम ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 2-2 की बराबरी की. भारत के 169 रनों के जवाब में प्रोटियाज की टीम 16.5 ओवर में 87 रनों पर ही सिमट गई. टीम की ओर से रॉस्सी वैन डेर डूसन (20) और क्विंटन डी कॉक (14) ने सबसे ज्यादा रन बनाए. भारत की ओर से आवेश खान ने चार विकेट लिए. वहीं, युजवेंद्र चहल ने दो विकेट झटके, जबकि हर्षल पटेल ने एक विकेट लिया.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका पर भारत ने शुरू से दबाव बनाकर रखा, क्योंकि उन्होंने पावरप्ले में दो विकेट खोकर 35 रन बनाए. इससे पहले, कप्तान टेम्बा बावुमा (8) चोट लगने के कारण रिटार्ड हर्ट हो गए. वहीं, सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (14) और ड्वेन प्रिटोरियस (0) जल्दी चलते बने. इसके बाद, रॉस्सी वैन डेर डूसन और हेनरिक क्लासेन ने पारी को आगे बढ़ाया.

लेकिन 9वें ओवर में साउथ अफ्रीका को तीसरा झटका चहल ने क्लासेन (8) को एलबीडब्ल्यू करके दिया. इस बीच, डेविड मिलर और डूसन ने लक्ष्य का पीछा करने का प्रयास किया. लेकिन 10.2 ओवर में मिलर (9) को हर्षल ने बोल्ड कर दिया, जिससे साउथ अफ्रीका ने 59 रनों पर चार विकेट खो दिए. टीम को जीतने के लिए अभी भी 111 रनों की जरूरत थी.

यह भी पढ़ें:इंग्लैंड टेस्ट के लिए टीम इंडिया ने शुरू किया प्रशिक्षण सत्र

छठे स्थान पर आए मार्को जानसेन ने डूसन के साथ मिलकर कुछ महत्वपूर्ण रन बटोरे. लेकिन विकेट गिरने का सिलसिला अंत तक जारी रहा, क्योंकि 14वें ओवर में आवेश ने डूसन (20), जानसेन (12) और केशव महाराज (0) को बैक टू बैक पवेलियन भेज दिया, जिससे 14 ओवर में दक्षिण अफ्रीका को 79 रनों पर सातवां झटका लगा। टीम को जीतने के लिए 92 रनों की आवश्यकता थी.

लेकिन, एनरिक नॉर्टजे (1) और लुंगी एनगिडी (4) आउट हो गए, जिससे साउथ अफ्रीका की टीम 16.5 ओवर में 87 रनों ढेर हो गई, जिससे भारत 82 रनों से यह मैच अपने नाम कर लिया.

इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही, क्योंकि उन्होंने 6.1 ओवर में तीन विकेट खोकर 40 रन बनाए. इस दौरान, सलामी बल्लेबाजी ऋतुराज गायकवाड़ (5), श्रेयस अय्यर (4) और ईशान किशन (27) जल्द ही पवेलियन लौट गए. इसके बाद, कप्तान ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या ने लड़खड़ाती पारी को संभाला और कुछ अच्छे शॉट लगाए.

यह भी पढ़ें:इंग्लैंड ने बनाया वनडे क्रिकेट में सबसे बड़े स्कोर का वर्ल्ड रिकॉर्ड

आखिरकार, पांड्या (46), कार्तिक (55) की 33 गेंदों में 65 रनों की साझेदारी की बदौलत भारत 20 ओवर में छह विकेट खोकर 169 रन बनाने में कामयाब रहा. वहीं, अक्षर पटेल (8) और हर्षल पटेल (1) नाबाद रहे. साउथ अफ्रीका की ओर से लुंगी एनगिडी ने दो विकेट चटकाए. वहीं, ड्वेन प्रिटोरियस, मार्को जानसेन, केशव महाराज और एनरिक नॉर्टजे ने एक-एक विकेट लिया. वहीं, भारतीय टीम ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-2 की बराबरी की. अब निर्णायक मुकाबला रविवार को बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा.

Last Updated : Jun 17, 2022, 11:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details