आस्ट्रेलियाई महिला टीम ने दूसरे टी20 मैच में भारत को 6 विकेट से हराया, सीरीज 1-1 से बराबर
भारतीय महिला क्रिकेट टीम को दूसरे टी20I में ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से पराजित किया है. ऑस्ट्रेलिया की इस जीत से सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है. दोनों टीमों के बीच 9 जनवरी को खेले जाने वाला तीसरा मैच अब सीरीज डिसाइडर होगा.
मुंबई : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी20 मैच में भारतीय महिला टीम को ऑस्ट्रेलिया से 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने पहले टी20 में मिली हार का बदला लेकर भारत से हिसाब चुकता किया. साथ ही कंगारू टीम ने 3 मैचों की सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया.
ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से जीता मैच भारत द्वारा दिए गए 131 रन के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने 19 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाकर आसानी से हासिल कर लिया. अपना 300वां अंतराष्ट्रीय मैच खेल रहीं एलिस पैरी ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा नाबाद 34 रन बनाए. कप्तान एलिसा हीली ने भी 26 रनों की पारी खेली. भारत की ओर से दीप्ति शर्मा को दो सफलता हाथ लगी. दीप्ति ऑलराउंड प्रदर्शन के बावजूद अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहीं.
भारत का स्कोर 20 ओवर में 130/8
ऑस्ट्रेलिया की टीम पूरे मैच में भारतीय टीम पर हावी नजर आई. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसी हीली ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया था. कंगारू गेंदबाजों ने पहले गेंदबाजी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया और भारत को 20 ओवर में मात्र 130 के स्कोर पर रोक दिया. भारत की ओर से हरफनमौला खिलाड़ी दीप्ति शर्मा ने सबसे ज्यादा 30 रन बनाए. हालांकि, उन्हें दुभार्यपूर्ण तरीके से रनआउट होकर वापस पवेलियन लौटना पड़ा. स्मृति मंधाना और ऋचा घोष ने भी बल्ले से 23-23 रनों का योगदान दिया.
तीसरा टी20 होगा निर्णायक
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही यह टी20 सीरीज अब 1-1 से बराबर हो गई है. ऐसे में मंगलवार, 9 जनवरी को खेले जाने वाला मैच अब सीरीज डिसाइडर होगा. जो भी टीम तीसरे टी20 मैच को जीतेगी, वहीं टीम सीरीज पर अपना कब्जा जमायेगी. ऐसे में दोनों टीमों के बीच मंगलवार को एक कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा.