नई दिल्ली :ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मिचेल मार्श पहली बार टेस्ट क्रिकेट टीम में शामिल किए गए हैं. इनका नाम विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया की 17 सदस्यीय टीम में रखा गया है. मार्श ने चोट जूझने के बाद खेल में शानदार वापसी की है. पिछले दो वर्षों में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले मार्श को ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ डब्ल्यूटीसी फाइनल में खेलने वाली कोर लाइन-अप में शामिल किया गया है. इसमें डेविड वार्नर और उस्मान ख्वाजा और सलामी बल्लेबाज के रूप में मार्कस हैरिस को शामिल किया गया है.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल जून महीने में खेला जाएगा. आईसीसी ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए 7 से 11 जून के बीच द ओवल में खेले जाने की घोषणा की है. इसके साथ साथ फाइनल के लिए आईसीसी ने एक दिन का रिजर्व डे भी रखा हुआ है. इस तरह से देखा जाय तो यह मैच 7 से 12 जून के बीच खेला जाएगा.