दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

WTC 2023 Final: विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए ये है ऑस्ट्रेलिया की टीम - Australian squad for WTC 2023 Final

ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मिचेल मार्श को पहली बार टेस्ट क्रिकेट टीम में शामिल करते हुए टीम की घोषणा कर दी है. आईसीसी ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 7 से 11 जून के बीच खेला जाएगा. जानिए कौन कौन हुए हैं शामिल

Australian squad for the World Test Championship Final
विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम

By

Published : Apr 19, 2023, 12:47 PM IST

Updated : Apr 19, 2023, 1:58 PM IST

नई दिल्ली :ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मिचेल मार्श पहली बार टेस्ट क्रिकेट टीम में शामिल किए गए हैं. इनका नाम विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया की 17 सदस्यीय टीम में रखा गया है. मार्श ने चोट जूझने के बाद खेल में शानदार वापसी की है. पिछले दो वर्षों में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले मार्श को ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ डब्ल्यूटीसी फाइनल में खेलने वाली कोर लाइन-अप में शामिल किया गया है. इसमें डेविड वार्नर और उस्मान ख्वाजा और सलामी बल्लेबाज के रूप में मार्कस हैरिस को शामिल किया गया है.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल जून महीने में खेला जाएगा. आईसीसी ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए 7 से 11 जून के बीच द ओवल में खेले जाने की घोषणा की है. इसके साथ साथ फाइनल के लिए आईसीसी ने एक दिन का रिजर्व डे भी रखा हुआ है. इस तरह से देखा जाय तो यह मैच 7 से 12 जून के बीच खेला जाएगा.

बताया जा रहा है कि टीम में चार विशेषज्ञ तेज़ गेंदबाज कप्तान पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, जोश हेज़लवुड और स्कॉट बोलैंड शामिल हैं. वहीं ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन और मार्श की सीम बॉलिंग के साथ-साथ स्पिन जोड़ी के रूप में नाथन लियोन और टॉड मर्फी भी शामिल किए गए हैं.

विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल और पुरुषों की एशेज टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ (उपकप्तान ),स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मारनस लबसचगने, नाथन लियोन, मिशेल मार्श, टोड मर्फी , मैथ्यू रेनशॉ, मिशेल स्टार्क, डेविड वार्नर.

Last Updated : Apr 19, 2023, 1:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details