नई दिल्ली : आईसीसी ने महिला वनडे रैंकिंग की ताजा लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को बड़ी बढ़त मिली है. डबलिन में वनडे सीरीज में आयरलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन किया. इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया टीम ने आयरलैंड पर 2-0 से जीत हासिल की है. इसका सीधा फायदा ऑस्ट्रेलिया को ICC रैंकिंग में मिला है. वनडे रैंकिंग की लिस्ट में कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का नाम शामिल है. इसमें सबसे ज्यादा बढ़त स्टार ऑलराउंडर एश्ले गार्डनर को मिली है. इस सीरीज में गार्डनर ने 4 विकेट झटके थे और वह संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाली गेंदबाज थीं.
एश्ले गार्डनर ने अपने बल्ले से भी कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने एक पारी में 65 रन स्कोर किए. 26 साल की गार्डनर तीनों रैंकिंग कैटेगरी में अपने करियर की सर्वाधिक रेटिंग पर पहुंच गई हैं. इसके अलावा स्टार ऑलराउंडर गार्डरन ने जून 2023 के लिए आईसीसी महिला प्लेयर ऑफ द मंथ का पुरस्कार भी जीता है. वहीं, बल्लेबाजों की सूची में गार्डनर ने 21वें से 16वें और 579 रेटिंग अंकों के साथ पांच स्थान की छलांग लगाई है. जबकि ऑलराउंडर रैंकिंग में एक स्थान की बढ़त के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गईं.