नई दिल्ली :बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला जारी है. यह मैच नागपुर में गुरुवार 9 फरवरी को शुरु हुआ था, शनिवार 11 फरवरी को इस पहले टेस्ट के तीसरे दिन भारत काफी मजबूत स्थिति में है. इस मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 117 रन ही बना पाए थे. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी के बाद पिच को लेकर लगातार बयानबाजी देखने को मिल रही है. नागपुर टेस्ट मैच पिच को लेकर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने पहले तो भारतीय टीम पर कई आरोप लगाए. अब उसी पिच पर भारतीय खिलाड़ियों की बल्लेबाजी देखने के बाद ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने यूटर्न ले लिया है.
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने विपक्षी टीम के प्लेयर्स पर झूठे आरोप लगाए हो. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया का कहना था कि नागपुर पिच में गड़बड़ी है, जिसके चलते ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए और जल्दी ही पवेलियन लौटते गए. इससे पहले इसी तरह के झूठे आरोप लगाकर सामने वाली टीम पर दबाव बनाने की कोशिश की गई है. टीम इंडिया ने 2021 में जब ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था. उस समय भी ऐसा देखने को मिला था. उस दौरान ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने भारतीय खिलाड़ियों पर झूठा आरोप लगाते हुए कहा था कि वो लोग क्वारंटीन में नहीं रहना चाहते हैं. वहीं, जब इस बात की सच्चाई सामने आई तो ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने चुपी साध ली.