दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Australian Media On Indore pitch : इंदौर पिच पर आईसीसी के फैसले को ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने बताया मजाकिया - ऑस्ट्रेलियाई मीडिया फॉक्स

Indore Pitch After ICC Decision : ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने अब एक फिर से इंदौर पिच को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं. इस मैदान की पिच पर आईसीसी के फैसले को भी ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने सही नहीं बताया है.

ICC decision on Indore Holkar Stadium pitch
होलकर स्टेडियम इंदौर

By

Published : Mar 29, 2023, 1:10 PM IST

Updated : Mar 29, 2023, 2:29 PM IST

नई दिल्ली : इंदौर होलकर स्टेडियम की पिच फिर से सुर्खियों में आ गई है. मार्च 2023 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली गई. इस सीरीज का तीसरा मुकाबला इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला गया था. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम ने जीत दर्ज की थी. लेकिन इस मुकाबले के बाद इंदौर स्टेडियम की पिच विवादों में आ गई थी. इस मैदान की पिच लेकर कई सवाल उठाए गए थे. इसके बाद अब एक बार फिर से इच पिच को लेकर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया सवाल उठा रहा है. इसके साथ ही इस मैदान अभी हाल ही में आए आईसीसी के फैसले को भी सही नहीं बताया है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम ने तीसरे टेस्ट मैच में हार का सामना किया था. इसके बाद इस मैदान को खूब ट्रोल किया गया था. इससे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड तंग हो गया था. इसके बाद आईसीसी ने इस ग्राउंड की पिच को सबसे खराब रेटिंग दी थी. लेकिन BCCI ने आईसीसी के इस फैसले पर अपील दायर की थी. इसके चलते आईसीसी ने इंदौर पिच पर अपने को बदल दिया था. उसके बाद इस मैदान की पिच को खराब कैटेगरी से हटाकर औसत कैटेगरी में रखा गया है. लेकिन आईसीसी के बदले हुए इस फैसले से अब ऑस्ट्रेलियाई मीडिया फॉक्स के पेट में दर्द होने लगा है.

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने ICC के इंदौर पिच को एवरेज कैटेगरी में रखने के फैसले का मजाक उड़ाया है. फॉक्स मीडिया का मानन है कि आईसीसी द्वारा लिया गया यह डिसीजन मजाक का पात्र है. अभी पिच को लेकर सही मूल्यांकन नहीं हो पा रहा है. इस फैसले को लेकर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया खुश नहीं है. इंदौर पिच की रेटिंग बदलते ही उसने सवलों की झड़ी लगा दी है.

पढ़ें-IPL 2023 Opening Ceremony : अहमदाबाद स्टेडियम में ये बॉलीवुड स्टार्स बिखेरेंगे जलवा, सितारों से सजेगी महफिल

Last Updated : Mar 29, 2023, 2:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details