नई दिल्ली : इंदौर होलकर स्टेडियम की पिच फिर से सुर्खियों में आ गई है. मार्च 2023 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली गई. इस सीरीज का तीसरा मुकाबला इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला गया था. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम ने जीत दर्ज की थी. लेकिन इस मुकाबले के बाद इंदौर स्टेडियम की पिच विवादों में आ गई थी. इस मैदान की पिच लेकर कई सवाल उठाए गए थे. इसके बाद अब एक बार फिर से इच पिच को लेकर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया सवाल उठा रहा है. इसके साथ ही इस मैदान अभी हाल ही में आए आईसीसी के फैसले को भी सही नहीं बताया है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम ने तीसरे टेस्ट मैच में हार का सामना किया था. इसके बाद इस मैदान को खूब ट्रोल किया गया था. इससे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड तंग हो गया था. इसके बाद आईसीसी ने इस ग्राउंड की पिच को सबसे खराब रेटिंग दी थी. लेकिन BCCI ने आईसीसी के इस फैसले पर अपील दायर की थी. इसके चलते आईसीसी ने इंदौर पिच पर अपने को बदल दिया था. उसके बाद इस मैदान की पिच को खराब कैटेगरी से हटाकर औसत कैटेगरी में रखा गया है. लेकिन आईसीसी के बदले हुए इस फैसले से अब ऑस्ट्रेलियाई मीडिया फॉक्स के पेट में दर्द होने लगा है.