नई दिल्ली :ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड रविवार को एडिलेड में शादी के बंधन में बंध गए. बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने लंबे समय तक डेट करने के बाद की मंगेतर जेसिका डेविस से शादी कर ली. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए यह जानकारी साझा की है, जिसमें दोनों जोड़े अपनी शादी की पोशाक में खुश दिख रहे थे.
आपको याद होगा कि यह नव विवाहित जोड़े के यहां पिछले साल सितंबर में एक बेटी पैदा हुयी थी. इसके बाद हेड ने जेसिका को बेटर हाफ बनाने का फैसला किया. रविवार को जेसिका डेविस से अपनी शादी की खूबसूरत तस्वीरें साझा करते हुए इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है.
बल्लेबाज ट्रेविस हेड को एक प्रतिभाशाली आक्रामक बाएं हाथ के बल्लेबाज के रूप में जाना जाता है. ट्रेविस हेड ने 2016 की शुरुआत में भारत के खिलाफ टी20 में अपनी पारी का आगाज किया था. उसके बाद उन्होंने 2018 में टेस्ट में पदार्पण किया.