दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बेटी पैदा होने के 8 माह बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने प्रेमिका से की शादी, देखें तस्वीरें - ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने अपनी प्रेमिका जेसिका डेविस से शादी कर ली है. अपने सोशल मीडिए एकाउंट पर तस्वीरें साझा करके इसकी जानकारी अपने फैंस को दी है....

Australian cricketer Travis Head has tied the knot with Jessica Davies
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने प्रेमिका से की शादी

By

Published : Apr 17, 2023, 5:01 PM IST

नई दिल्ली :ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड रविवार को एडिलेड में शादी के बंधन में बंध गए. बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने लंबे समय तक डेट करने के बाद की मंगेतर जेसिका डेविस से शादी कर ली. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए यह जानकारी साझा की है, जिसमें दोनों जोड़े अपनी शादी की पोशाक में खुश दिख रहे थे.

आपको याद होगा कि यह नव विवाहित जोड़े के यहां पिछले साल सितंबर में एक बेटी पैदा हुयी थी. इसके बाद हेड ने जेसिका को बेटर हाफ बनाने का फैसला किया. रविवार को जेसिका डेविस से अपनी शादी की खूबसूरत तस्वीरें साझा करते हुए इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है.

बल्लेबाज ट्रेविस हेड को एक प्रतिभाशाली आक्रामक बाएं हाथ के बल्लेबाज के रूप में जाना जाता है. ट्रेविस हेड ने 2016 की शुरुआत में भारत के खिलाफ टी20 में अपनी पारी का आगाज किया था. उसके बाद उन्होंने 2018 में टेस्ट में पदार्पण किया.

2012-13 में अंडर -19 राष्ट्रीय चैम्पियनशिप खिताब के दौरान दक्षिण ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करने के बाद से उन्हें भविष्य के एक बड़े खिलाड़ी के रूप में देखा गया था और उन्हें प्लेयर ऑफ द चैंपियनशिप का खिताब भी मिला था.

2018 में उन्होंने अपना पहला टेस्ट मैच खेलने के बाद वह ऑस्ट्रेलिया के लिए लगातार 16 टेस्ट खेले. कैनबरा में श्रीलंका के खिलाफ पहला शतक जमाया. साथ ही एशेज श्रृंखला के अंतिम मैच में नहीं खेल पाए. लेकिन इसके बाद फिर से टीम में वापसी की और न्यूजीलैंड के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में दूसरा शतक लगाया.

इसे भी पढ़ें...Rajasthan Royals in IPL : अपनी टीम के लिए कुछ अलग सोच रखते हैं संजू, चैंपियन बनाने पर नजर

ABOUT THE AUTHOR

...view details