दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Steve Smith In IPL 2023 : आईपीएल में नए रोल में नजर आएंगे स्टीव स्मिथ, क्या नहीं खेलेंगे आईपीएल! - Steve Smith commentary in IPL

Steve Smith commentary in IPL : ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया है. इसके जरिए उन्होंने अपनी आईपीएल 2023 में एंट्री को लेकर जानकारी दी है. इस बार स्मिथ आईपीएल में एक नई भूमिका में नजर आने वाले हैं.

Australian cricketer Steve Smith
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीव स्मिथ

By

Published : Mar 28, 2023, 9:44 AM IST

नई दिल्ली :ऑस्ट्रेलियाई स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ इस बार आईपीएल में नया रोल प्ले करेंगे. स्टीव स्मिथ इस बार आईपीएल खेलेत हुए नहीं बल्कि एक अलग ही भूमिका दिखाई देने वाले हैं. उन्होंने अपना इंटरनेट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें स्मिथ IPL 2023 में अपनी एंट्री के बारे में बता रहे हैं. आईपीएल नीलामी में स्टीव स्मिथ के लिए किसी भी टीम ने बोली नहीं लगाई थी. स्मिथ ने अपना आखिरी IPL 2021 में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेला था. इसके बाद साल 2022 में स्टीम स्मिथ अनसोल्ड रहे थे. इसके चलते उन्होंने अपनी नाम नीलामी से वापस ले लिया था.

ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने अपने ट्विटर हैंडल से एक 14 सेकेंड का वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में स्टीव स्मिथ ने साफ कर दिया है कि IPL 2023 में वे खेलेंगे या नहीं. इस बात की जानकारी देते हुए स्मिथ वीडियो में नजर आ रहे हैं. स्मिथ का कहना है कि वे जल्दी ही आईपीएल से जुड़ने जा रहे हैं. लेकिन आईपीएल में वह मैदान पर खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे बल्कि एक अलग ही रोल में नजर आएंगे. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि स्मिथ इस बार टूर्नामेंट में कमेंट्री करते हुए दिखाई दे सकते हैं. इस बात को लेकर स्टीव स्मिथ अभी कोई पुष्टि नहीं की है. यह वीडियो स्मिथ ने सोमवार को पोस्ट करते हुए फैंस तक एक संदेश पहुंचाया है. इसमें उन्होंने पहले तो देश को 'नमस्ते इंडिया' बोलकर सम्मानित किया है. उसके बाद उन्होंने कहा कि 'आप सभी के लिए मेरे पास एक गुड न्यूज है. मैं IPL 2023 से जुड़ चुका हूं. इसके साथ मैं अब टीम इंडिया को जुड़ने जा रहा हूं'.

कौनसी फ्रेंचाइजी जुड़े स्टीव स्मिथ!
स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ अभी तक करीब 6 आईपीएल टीमों के लिए क्रिकेट खेल चुके हैं. उन्होंने अपने करियर में IPL 2010 में डेब्यू किया था. इसके अलावा उन्होंने कोच्चि टस्‍कर, पुणे सुपर जायंट्स और पुणे वॉरियर्स के लिए भी खेल चुके हैं. इसके बाद 2019 में स्मिथ राजस्‍थान रॉयल्स की कप्तानी भी की है. लेकिन राजस्थान ने उन्हें 2020 में रिलीज कर दिया था. इसके बाद 2022 में दिल्ली कैपिटल्स की भी कप्तानी की थी. लेकिन 2023 में वह किसी टीम से नहीं खेलेंगे. इसका एशेज सीरीज माना जा रहा है.

पढ़ें-Kedar Jadhav Father Found : गुमशुदा होने के कुछ घंटों बाद पिता को पुलिस ने किया बरामद, केदार हो गए थे परेशान

ABOUT THE AUTHOR

...view details