नई दिल्ली :ऑस्ट्रेलियाई स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ इस बार आईपीएल में नया रोल प्ले करेंगे. स्टीव स्मिथ इस बार आईपीएल खेलेत हुए नहीं बल्कि एक अलग ही भूमिका दिखाई देने वाले हैं. उन्होंने अपना इंटरनेट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें स्मिथ IPL 2023 में अपनी एंट्री के बारे में बता रहे हैं. आईपीएल नीलामी में स्टीव स्मिथ के लिए किसी भी टीम ने बोली नहीं लगाई थी. स्मिथ ने अपना आखिरी IPL 2021 में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेला था. इसके बाद साल 2022 में स्टीम स्मिथ अनसोल्ड रहे थे. इसके चलते उन्होंने अपनी नाम नीलामी से वापस ले लिया था.
ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने अपने ट्विटर हैंडल से एक 14 सेकेंड का वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में स्टीव स्मिथ ने साफ कर दिया है कि IPL 2023 में वे खेलेंगे या नहीं. इस बात की जानकारी देते हुए स्मिथ वीडियो में नजर आ रहे हैं. स्मिथ का कहना है कि वे जल्दी ही आईपीएल से जुड़ने जा रहे हैं. लेकिन आईपीएल में वह मैदान पर खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे बल्कि एक अलग ही रोल में नजर आएंगे. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि स्मिथ इस बार टूर्नामेंट में कमेंट्री करते हुए दिखाई दे सकते हैं. इस बात को लेकर स्टीव स्मिथ अभी कोई पुष्टि नहीं की है. यह वीडियो स्मिथ ने सोमवार को पोस्ट करते हुए फैंस तक एक संदेश पहुंचाया है. इसमें उन्होंने पहले तो देश को 'नमस्ते इंडिया' बोलकर सम्मानित किया है. उसके बाद उन्होंने कहा कि 'आप सभी के लिए मेरे पास एक गुड न्यूज है. मैं IPL 2023 से जुड़ चुका हूं. इसके साथ मैं अब टीम इंडिया को जुड़ने जा रहा हूं'.