हैदराबाद:तमिल में लिखे शादी के कार्ड के मुताबिक ग्लेन मैक्सवेल और विनी रमन की शादी मेलबर्न में होने वाली है. शहर में ब्लैकबर्न रोड पर वोग बॉलरूम आयोजन स्थल है. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ग्लेन मैक्सवेल 27 मार्च को अपनी भारतीय मूल की मंगेतर विनी रमन से शादी करेंगे.
तमिल में लिखे शादी के कार्ड के मुताबिक, यह शादी संभवत: पारंपरिक भारतीय शादी होगी, जो मेलबर्न में भी होने वाली है. आयोजन स्थल शहर में ब्लैकबर्न रोड पर वोग बॉलरूम है. तमिल ब्राह्मण लड़की विनी का जन्म और पालन-पोषण मेलबर्न में हुआ था. विनी के जन्म से पहले उनके पिता रामानुज दासन और मां विजयलक्ष्मी रमन ऑस्ट्रेलिया चले गए थे. विनी का नाम साल 2019 में तब सुर्खियों में आया था, जब मैक्सवेल को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट अवार्ड्स में उनका हाथ थामे हुए देखा गया था.
13 मार्च, 2020 को विनी और मैक्सवेल मेलबर्न में एक पारंपरिक भारतीय समारोह में शामिल हुए थे. मैक्सवेल ने जहां नीले रंग की शेरवानी पहनी थी, वहीं विन्नी को लहंगा पहने देखा गया. उनकी जल्द ही शादी करने की योजना थी, लेकिन कोविड-19 की लहरों के बाद शादी में देरी होती रही.
यह भी पढ़ें:IPL Auction 2022: आईपीएल के इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने ईशान
साल 2017 में दोनों की मुलाकात कैसे हुई, इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. कुछ अफवाहें उड़ीं, जब विनी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर ग्लेन मैक्सवेल के साथ अपनी तस्वीर साझा की. तब से, विनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मैक्सवेल के साथ अपने प्यारे पलों को काफी सक्रिय रूप से साझा कर रही हैं. उनके क्रिकेटर बॉयफ्रेंड छोटे प्रारूप में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. उनकी वीरता और पूरे पार्क में खेलने की क्षमता, विशेष रूप से आईपीएल में, उन्हें 'मैड मैक्स' उपनाम भी मिला.