मेलबर्न:ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल कोविड की जांच के बाद पॉजिटिव पाए गए हैं. इसी के साथ बिग बैश लीग टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में कोरोना संक्रमण का शिकार हो रहे वो 13वें खिलाड़ी बन गए हैं.
मैक्सवेल बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टार्स के कप्तान हैं. उनके संक्रमित होने की पुष्टि बुधवार को सुबह रैपिड एंटीजेन टेस्ट में हुई. उन्होंने सोमवार को रेनेगाडेस के खिलाफ अपनी टीम के मैच के बाद जांच कराई थी जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
ये भी पढ़ें-Ranji Trophy पर कोरोना की नजर, BCCI ने टाले सभी घरेलू टूर्नामेंट
उन्होंने आरटी-पीसीआर टेस्ट कराया है लेकिन अभी उस टेस्ट की रिपोर्ट का इंतजार हो रहा है वहीं उस रिपोर्ट का नतीजा कोविड संक्रमित होने या न होने की पुष्टि करेगा.