इस्लामाबाद:कप्तान पैट कमिंस की अगुवाई में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम रविवार सुबह तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इस्लामाबाद पहुंच गई है, जिसकी शुरुआत चार मार्च से रावलपिंडी में होगी.
क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू की एक रिपोर्ट में रविवार को कहा गया कि सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. 24 साल में टीम की यह पहली पाकिस्तान यात्रा है. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने आखिरी बार 1998 में पाकिस्तानी सरजमीं पर एक श्रृंखला खेली थी, जिसमें तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला 1-0 से जीती और एकदिवसीय मैच को 3-0 से क्लीन स्वीप किया.
मेलबर्न से चार्टर्ड फ्लाइट से पहुंचे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने उप-कप्तान स्टीव स्मिथ, पाकिस्तान में जन्मे उस्मान ख्वाजा और स्पिनर एल्गार और मिशेल स्वेपसन के साथ अपने आगमन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं, जिन्होंने तीन टेस्ट मैचों से पहले अपना उत्साह व्यक्त किया.
ये भी पढ़ें- विश्व कप अभ्यास मैच में स्मृति मंधाना के सिर में चोट लगी
टीम के साथ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) के मुख्य कार्यकारी निक हॉकले भी हैं. शुरुआती टेस्ट के लिए अपना प्रशिक्षण शुरू करने से पहले, खिलाड़ी कोविड प्रोटोकॉल के तहत 24 घंटे के लिए क्वारंटीन में रहेंगे.
ऑस्ट्रेलिया के कड़े कोविड-19 मानदंडों और सीमा नियंत्रण का मतलब है कि टेस्ट टीम केवल 2019 में इंग्लैंड में एशेज श्रृंखला के बाद से अपने घरेलू मैदानों पर ही खेली है. उन्होंने बांग्लादेश (2020 के मध्य) और दक्षिण अफ्रीका (2021 की शुरुआत में) के निर्धारित दौरे स्थगित कर दिए.
पिछले साल एशेज श्रृंखला से कुछ हफ्ते पहले टिम पेन के पद छोड़ने के बाद से कप्तान के रूप में पैट कमिंस का पहला विदेशी टेस्ट दौरा है. यह दौरा जस्टिन लैंगर के जाने के बाद शुरू होगा, जिन्होंने इस महीने की शुरुआत में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा पेश की गई नई अनुबंध शर्तो से नाखुश होकर मुख्य कोच के रूप में इस्तीफा दे दिया था.
अंतरिम कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड टीम की अगुवाई कर रहे हैं.
रिपोर्ट्स में कहा गया है कि ऑस्ट्रेलिया को उनके दौरे के लिए 'हेड-ऑफ-स्टेट' स्तर की सुरक्षा दी गई है, जिसमें लगभग 4,000 पुलिस और सैन्यकर्मी इस्लामाबाद के होटल और रावलपिंडी में क्रिकेट स्टेडियम की सुरक्षा में तैनात किए गए हैं.