अहमदाबाद : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से जीत हासिल की. इस महामुकाबले में भारत द्वारा दिए गए 241 रनों के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवर में 4 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया.
इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने रिकॉर्ड छठी बार वर्ल्ड कप खिताब पर अपना कब्जा जमाया. वहीं, टीम इंडिया के साथ-साथ 140 करोड़ देशवासियों का चमचमाती ट्रॉफी जीतने का सपना एक बार फिर से चकनाचुर हो गया.
टीम इंडिया मौजूदा विश्व कप में अपने सभी 10 मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश किया था. यहां तक की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए एकमात्र लीग मैच में उसने 6 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की थी. भारतीय टीम के प्रशंसकों को उम्मीद थी कि इस बार उन्हें निराशा हाथ नहीं लगेगी और भारत तीसरी बार वर्ल्ड कप पर अपना कब्जा जमायेगा. लेकिन, कंगारुओं ने फाइनल मैच में खेल के हर विभाग में टीम इंडिया से बेहतर प्रदर्शन कर उसके इरादों पर पानी फेर दिया.