दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने सुपर ओवर में ऑस्ट्रेलिया को हराया

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में एक विकेट गंवाकर 187 रन बनाए थे. जवाब में भारतीय टीम भी 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 187 रन बना सकी. सुपर ओवर से हुए फैसले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया. इस तरह अब दोनों के बीच पांच मैच की श्रृंखला 1-1 से बराबर हो गई है.

Australia Women vs india Women  भारतीय महिला क्रिकेट टीम  ऑस्ट्रेलिया महिला का भारत दौरा  Australia Women tour of India
Australia Women vs india Women

By

Published : Dec 11, 2022, 8:09 PM IST

Updated : Dec 11, 2022, 10:53 PM IST

नवी मुंबई : भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को यहां रोमांच की पराकाष्ठा पर पहुंचे दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में ऑस्ट्रेलिया को सुपर ओवर में हराकर पांच मैच की श्रृंखला 1-1 से बराबर कर ली. भारत ने इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया के पिछले 16 टी20 मैच के विजयी अभियान पर भी रोक लगा दी. ऑस्ट्रेलिया की 2022 में किसी भी प्रारूप में यह पहली हार है.

ऑस्ट्रेलिया के 188 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने स्मृति मंधाना (79) के अर्धशतक और शेफाली वर्मा (34) के साथ उनकी पहले विकेट की 76 तथा कप्तान हरमनप्रीत कौर (21) के साथ तीसरे विकेट की 61 रन की साझेदारी से पांच विकेट पर 187 रन बनाए. रिचा घोष (13 गेंद में नाबाद 26 रन, तीन छक्के) और देविका वैद्य (पांच गेंद में नाबाद 11 रन, दो चौके) ने अंत में मैच टाई कराने में अहम भूमिका निभाई. ऑस्ट्रेलिया की ओर से पदार्पण कर रही हीथर ग्राहम ने 22 रन देकर तीन विकेट चटकाए.

ऑस्ट्रेलिया ने सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी (नाबाद 82) और ताहलिया मैकग्रा (नाबाद 70) के अर्धशतक तथा दोनों के बीच दूसरे विकेट की 158 रन की रिकॉर्ड शतकीय साझेदारी से एक विकेट पर 187 रन बनाए. मूनी ने 54 गेंद का सामना करते हुए 13 चौके जड़े जबकि ताहलिया ने 51 गेंद की अपनी पारी में 10 चौके और एक छक्का मारा. भारत ने इतिहास के अपने पहले सुपर ओवर में रिचा और स्मृति के साथ आगाज किया। रिचा ने हीथर के पहली गेंद पर छक्का जड़ा लेकिन अगली गेंद को हवा में लहराकर उन्हीं को कैच दे बैठीं. स्मृति ने चौथी गेंद पर चौका और फिर अगली गेंद पर छक्का मारा। अंतिम गेंद पर तीन रन से भारत ने 20 रन बनाए.

भारत ने गेंदबाजी के लिए रेणुका सिंह को चुना. ऑस्ट्रेलिया ने कप्तान एलिसा हीली और एशलेग गार्डनर को उतारा. हीली ने पहली गेंद चौका मारा लेकिन अगली गेंद पर रेणुका ने उन्हें रन आउट करने का मौका गंवा दिया. तीसरी गेंद पर एशलेग ने लांग ऑफ पर राधा यादव को कैच थमाया. ताहलिया अगली गेंद पर एक रन ही बना सकी. अंतिम दो गेंद पर एलिसा ने 10 रन बनाए लेकिन ऑस्ट्रेलिया 16 रन ही बना सका और भारत ने जीत दर्ज की.

मूनी और ताहलिया की साझेदारी भारत के खिलाफ किसी भी विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी होने के अलावा ऑस्ट्रेलिया की ओर से भी किसी भी विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी है. मूनी और ताहलिया की बदौलत ऑस्ट्रेलिया की टीम अंतिम 11 ओवर में 118 रन जोड़ने में सफल रही. भारत की ओर से एकमात्र विकेट दीप्ति शर्मा के खाते में गया जिन्होंने चार ओवर में 31 रन खर्च किए. लक्ष्य का पीछा करने उतरे भारत को स्मृति और शेफाली वर्मा (34) की जोड़ी ने अच्छी शुरुआत दिलाई.

स्मृति ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया. उन्होंने एशलेग गार्डनर पर चौके के साथ खाता खोला और फिर अगले ओवर में किम गार्थ पर तीन चौके जड़े. शेफाली ने भी मेगान शुट और किम पर चौके मारे और फिर एलिस पैरी का स्वागत लगातार दो चौकों के साथ किया. शेफाली हालांकि एलिस के पहले ओवर में ही भाग्यशाली रहीं जब मेगान ने डीप कवर में उनका कैच टपका दिया. भारत ने पावर प्ले में बिना विकेट खोए 55 रन बनाए. शेफाली ने आठवें ओवर में मेगान पर पारी का पहला छक्का मारा लेकिन अगले ओवर में एलेना की गेंद पर कवर्स में ताहलिया को कैच दे बैठी. उन्होंने 23 गेंद की अपनी पारी में चार चौके और एक छक्का मारा.

जेमिमा रोड्रिग्स (04) ने एलेना पर चौके के साथ खाता खोला लेकिन अगले ओवर में हीथर ग्राहम की गेंद पर पगबाधा हो गई. स्मृति को इसके बाद कप्तान हरमप्रीत कौर (21) के रूप में उम्दा जोड़ीदार मिला. हरमनप्रीत ने एशलेग पर चौका और छक्का जड़कर अपने तेवर दिखाए जबकि स्मृति ने किम पर चौके के साथ 12वें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया. स्मृति ने एलेना की लगातार गेंदों पर छक्के और चौके के साथ 37 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने अगले ओवर में मेगान पर भी लगातार गेंद पर छक्का ओर चौका मारा.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
भारत:हरमनप्रीत कौर (कप्तान), शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, देविका वैद्य, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, राधा यादव, अंजलि सरवानी, मेघना सिंह और रेणुका ठाकुर.

ऑस्ट्रेलिया: एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), बेथ मूनी, ताहलिया मैकग्राथ, एश्ले गार्डनर, एलिसे पेरी, फोबे लीचफील्ड, एनाबेल सदरलैंड, हीथर ग्राहम, अलाना किंग, किम गर्थ और मेगन शट्ट.

Last Updated : Dec 11, 2022, 10:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details