दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारत के सामने डेब्यू करने वाली ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने छोड़ा ICC WWC 2022 - हैना डार्लिंगटन

20 साल की ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटर ने अपने खेल से भविष्य की काफी संभावनाएं जगाई हैं. छोटी सी उम्र में ही वह महिला बिग बैश लीग और घरेलू क्रिकेट में कप्तान बन चुकी हैं.

Cricket News  ICC  Women World Cup 2022  Mental Health  Women Cricket  Hannah Darlington  हैना डार्लिंगटन  महिला विश्व कप 2022
ICC Women World Cup 2022

By

Published : Feb 8, 2022, 5:03 PM IST

मेलबर्न:तेज गेंदबाज हैना डार्लिंगटन ने मानसिक स्वास्थ्य का हवाला देते हुए ऑस्ट्रेलिया की महिला आईसीसी वनडे विश्व कप टीम से नाम वापस ले लिया है. 20 साल की खिलाड़ी को न्यूजीलैंड में टूर्नामेंट के लिए रिजर्व के रूप में चुना गया था, लेकिन अब उनकी जगह हरफनमौला हीथर ग्राहम को टीम में मौका दिया गया है.

ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम ने मंगलवार को हन्ना के साथ एक ट्वीट में कहा, हैना डार्लिंगटन ने मानसिक स्वास्थ्य का हवाला देते हुए ऑस्ट्रेलिया की विश्व कप टीम से नाम वापस ले लिया है. तस्मानियाई ऑलराउंडर हीथर ग्राहम ऑस्ट्रेलिया के दो रिजर्व खिलाड़ियों में से एक के रूप में टीम में शामिल हुईं हैं.

यह भी पढ़ें:अफगानिस्तान अंडर-19 टीम के क्रिकेटरों ने ब्रिटेन में मांगी शरण: रिपोर्ट

दो वनडे और दो टी-20 आई में भाग लेने वाली डालिर्ंगटन ने रशेल हेन्स की अनुपस्थिति में महिला बिग बैश लीग में सिडनी थंडर की कप्तानी की. उन्होंने पिछले साल भारत के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया और अब तक दो वनडे विकेट लिए हैं. इस बीच, ऑस्ट्रेलिया भी विश्व कप में तायला व्लामिन्क और सोफी मोलिनक्स के बिना उतरेगा. जॉर्जिया रेडमायने ट्रैवलिंग रिजर्व खिलाड़ी हैं.

यह भी पढ़ें:आईसीसी महिला वनडे रैंकिंग में मंधाना ने पांचवें स्थान पर किया कब्जा

4 मार्च को विश्व कप शुरू होने से पहले सभी टीमों को न्यूजीलैंड पहुंचने पर होटल में 10 दिन तक क्वॉरेंटीन में रहना आवश्यक है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया को अगले दिन इंग्लैंड से खेलना है.

ऑस्ट्रेलिया की विश्व कप टीम:

मेग लैनिंग (कप्तान), रशेल हेन्स (उपकप्तान), डार्सी ब्राउन, निक केरी, ऐश गार्डनर, ग्रेस हैरिस, एलिसा हीली, जेस जोनासेन, अलाना किंग, ताहलिया मैकग्राथ, बेथ मूनी, एलिसे पेरी, मेगन शुट्ट, एनाबेल सदरलैंड और अमांडा-जेड वेलिंगटन.

ट्रैवलिंग रिजर्व: जॉर्जिया रेडमायने और हीदर ग्राहम.

ABOUT THE AUTHOR

...view details