मुंबई :ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की सीरीज (T20I series) के चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में शनिवार को भारत को सात रन से हराकर 3-1 की अजेय बढ़त बना ली. जीत के लिए 189 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम पांच विकेट पर 181 रन ही बना सकी. भारत के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सबसे ज्यादा 46 रन का योगदान दिया.
इससे पहले अनुभवी एलीस पेरी की 42 गेंद में नाबाद 72 रन की पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने तीन विकेट पर 188 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. पेरी ने अपनी पारी में सात चौके और चार छक्के जड़ने के अलावा ऐश्लीघ गार्डनर के साथ तीसरे विकेट के लिए 59 गेंद में 94 रन की साझेदारी की. गार्डनर ने 27 गेंद की पारी में तीन चौके और इतने ही छक्को की मदद से 42 रन बनाए. आखिरी ओवरों में ग्रेस हैरिस ने महज 12 गेंद में 27 रन की आक्रामक पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने इस मैच में 19 चौके और आठ छक्के लगाए.
कप्तान एलीसा हीली 21 गेंद में 30 रन बनाने के बाद मांसपेशियों में खिंचाव के कारण रिटायर्ड हार्ट हो गई. भारत के लिए दीप्ति शर्मा सबसे सफल गेंदबाज रही उन्होंने चार ओवर में 35 रन देकर दो विकेट लिए. राधा यादव ने तीन ओवर में 26 रन देकर एक सफलता हासिल की.
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर कप्तान हीली ने एक बार फिर टीम को आक्रामक शुरूआत दिलाई. उन्होंने पहले ओवर में रेणुका सिंह और दूसरे ओवर में अंजलि सरवानी के खिलाफ दो-दो चौके जड़े. चौथे ओवर में गेंदबाजी के लिए आई दीप्ति शर्मा ने बेथ मूनी ( दो रन) को आउट कर भारतीय टीम को पहली सफलता दिलाई. पावर प्ले की आखिरी गेंद पर हीली मांसपेशियों में खिंचाव के कारण मैदान से बाहर चली गई. टीम ने छह ओवर में एक विकेट पर 42 रन बना लिए थे.