दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

श्रीलंका में आर्थिक संकट के बीच ऑस्ट्रेलिया करेगा दौरा - ऑस्ट्रेलिया-श्रीलंका दौरा

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका दौरे के लिए गुरुवार को एक बयान जारी किया. छह सप्ताह तक चलने वाले तीनों प्रारूपों के मुकाबले राजधानी कोलंबो, कैंडी, गॉल और हंबनटोटा में मैच आयोजित होंगे. एक प्रवक्ता ने कहा, हम श्रीलंका के घटनाक्रम पर कड़ी नजर रख रहे हैं और डीएफएटी और श्रीलंका क्रिकेट लगातार संपर्क में हैं.

Australia Tour Sri Lanka  Australia Cricket Team  Sri Lanka Cricket Team  economic crisis
Australia Tour Sri Lanka

By

Published : May 12, 2022, 3:56 PM IST

मेलबर्न:क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने श्रीलंका में राजनीतिक उठा पटक के बीच गुरुवार को एक बयान जारी किया, जिसमें कहा गया कि दौरा होगा. बयान में छह सप्ताह तक चलने वाले सभी प्रारूपों के दौरे की अपनी योजना का सुझाव दिया गया. जहां राजधानी कोलंबो, कैंडी, गॉल और हंबनटोटा में मैच आयोजित होंगे. एक प्रवक्ता ने कहा, हम श्रीलंका के घटनाक्रम पर कड़ी नजर रख रहे हैं और डीएफएटी श्रीलंका क्रिकेट के साथ लगातार संपर्क में हैं.

उन्होंने आगे कहा, हमारे खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को सूचित किया गया है. टीम के प्रस्थान में अभी तीन सप्ताह हैं और इस स्तर पर कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने जोर देकर कहा कि वह राजनीतिक अशांति के बावजूद अगले महीने श्रीलंका का दौरा करने के लिए प्रतिबद्ध है, जिससे ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने नागरिकों को द्वीप की यात्रा करने की उनकी आवश्यकता पर पुनर्विचार करने का सुझाव दिया.

यह भी पढ़ें:IPL 2022: 4 साल बाद होगा क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन, रणवीर समेत ये फिल्मी सितारें जमाएंगे रंग

ऑस्ट्रेलिया के विदेश मामलों और व्यापार विभाग (डीएफएटी) ने इस सप्ताह श्रीलंका के विनाशकारी आर्थिक संकट के बाद हुई हिंसा के बाद अपनी यात्रा सलाह को अपडेट किया है. ईंधन, भोजन और दवा की कमी के बीच, पिछले एक महीने में हुए ज्यादातर शांतिपूर्ण प्रदर्शन इस सप्ताह हिंसक झड़प में बदल गए, जिसके कारण प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने इस्तीफा दे दिया. साथ ही प्रदर्शनकारियों को देखते ही गोली मारने का आदेश भी दिया गया है. ऑस्ट्रेलिया ने मार्च-अप्रैल में तीन टेस्ट और साथ ही चार सीमित ओवरों के मैचों के लिए पाकिस्तान का सफलतापूर्वक दौरा किया था.

यह भी पढ़ें:IPL 2022: बस एक क्लिक में पढ़ें आईपीएल की कई अहम खबरें...

पुरुषों की टीम ने साल 2017 और 2021 में बांग्लादेश का दौरा भी किया है, जब खिलाड़ियों की सुरक्षा एक चिंता का विषय बनी हुई थी. हालांकि, स्थानीय बच्चों ने 2017 में दूसरे टेस्ट के दौरान चटगांव में ऑस्ट्रेलियाई टीम की बस पर पत्थर फेंका था, इस घटना में किसी को चोट नहीं आई थी. सीए के सुरक्षा प्रमुख स्टुअर्ट बेली ने पिछले महीने श्रीलंका का दौरा किया था और इसे सुरक्षित यात्रा के लिए मंजूरी दे दी थी.

ऑस्ट्रेलिया ने 2016 के बाद से श्रीलंका का दौरा नहीं किया है, जब उसकी पुरुष और महिला दोनों टीमों ने द्वीप पर मैच खेले थे. पुरुष ऑस्ट्रेलिया ए टीम को भी अगले महीने के दौरे पर चार मैच खेलने हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details