मेलबर्नः ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका (Australia Vs South Africa) के बीच दूसरा टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेला जा रहा है. मैच 31 दिसंबर तक खेला जाएगा. मैच के पहले दिन साउथ अफ्रीका की खराब शुरूआत रही और पूरी टीम 189 रन पर ऑलआउट हो गई. पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट खोकर 45 रन बनाए हैं. 100वां टेस्ट खेल रहे डेविड वार्नर 32 और मार्नस लाबुशेन 5 रन पर खेल रहें. साउथ अफ्रीका के कगिसो रबाडा ने ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट लिया.
साउथ अफ्रीका की पहली पारी
साउथ अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 29 रन पर उसका पहला विकेट गिर गया. सरेल एरवी 18 रन बना कर आउट हुए. पहली पारी में मार्को जानसन ने सबसे ज्यादा 59 रन और विकेटकीपर बल्लेबाज काइल वेरेन्ने ने 52 रन का योगदान दिया. कप्तान डीन एगर 26 रन ही बना सके. टेंबा बमूवा 1 रन बनाकर आउट हुए. 67 पर 5 विकेट गंवाने के बाद काइल वेरेन्ने-मार्को जानसन ने टीम का स्कोर 150 पार पहुंचाया.
दोनों ने छठे विकेट के लिए 112 रन की साझेदारी की. इस साझेदारी में काइल ने 85 गेंद पर 48 और जानसन ने 134 गेंद पर 58 रन जोड़े. केशव महाराज 2 रन, कगिसो रबाडा 4 रन, लुंगी एनगिडी 2 बनाकर आउट हुए. जबकि एनरिक नोत्र्या 1 रन बनाकर नाबाद रहे. मार्नस लाबुशेन ने शानदार कैच पकड़ा. खाया जोंडो 5 रन बनाकर आउट हुए.