दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IND vs AUS: भारतीय गेंदबाजों पर भारी है डेविड वॉर्नर का पलड़ा, 12 पारियों में जड़ चुके हैं इतने रन - भारतीय टीम

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर भारत के खिलाफ बल्ले से जमकर आग उगलते हैं. उन्होंने भारत के खिलाफ खेली गईं अपनी पिछली 12 पारियों में कमाल का खेल दिखाया है. वॉर्नर भारत के खिलाफ खेली जा रही तीन वनडे मैचों की सारीज के तीनों मैचों में अर्धशतक लगा चुके हैं.

David Warner
डेविड वॉर्नर

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 27, 2023, 3:44 PM IST

नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच राजकोट में तीसरा वनडे मैच खेला जा रहा है. इस मैच में एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने भारत के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन किया है. उन्होंने भारतीय गेंदबाजों की जमकर पिटाई करते हुए शानदार अर्धशतक ठोक दिया. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत की टीम तीसरे वनडे मैच में उतरी है. इस मचै में वॉर्नर ने 56 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली है. वॉर्नर भारत के लिए खिलाफ लगातार 3 मैचों में 3 अर्धशतक लगा चुके हैं. इसके अलवा वॉर्नर में भारत के खिलाफ अंतिम 12 पारियों मे बेहतरीन खेल पारी खेली हैं.

वॉर्नर ने लगातार लगाए 3 अर्धशतक
ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वॉर्नर मिशेल मार्श के साथ पारी की शुरूआत करने के लिए आए. उन्होंने आते ही आक्रामक खेल दिखाया. वॉर्नर ने जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा सभी को छक्के लगाए. वॉर्नर ने 34 गेंदों का सामना करते हुए 164.71 की स्ट्राइक रेट के साथ 6 चौके और 4 छक्कों के साथ 55 रनों की आतिशी पारी खेली. इस सीरीज में ये वॉर्नर का लगातार भारत के खिलाफ तीसरा अर्धशतक था. वॉर्नर इस सीरीज के पहले वनडे मैच में 53 गेंदों में 52 रन और दूसरे वनडे मैच में 39 गेंदों में 53 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली थी.

भारत के खिलाफ वॉर्नर की अंतिम 12 पारियों
वॉर्नर ने भारत के खिलाफ पिछली 12 पारियों में कमाल का खेल दिखाया है. वॉर्नर इन 12 पारियों में भारत के खिलाफ 2 शतक और 7 अर्धशतकत लगा चुके हैं. इन आंकड़ों से साफ पता चलता है कि वॉर्नर का पलड़ा भारतीय गेंदबाजों पर भारी रहा है. उन्होंने पिछली 12 पारियों में 124(119), 53(62), 56(84), 128*(112), 15(12), 3(7), 69(76), 83(77), 23(31), 52(53), 53(39), 56(34). रन बनाए हैं.

इस मैच में खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया की टीम 30 ओवर में 230 रन 2 विकेट के नुकसान पर बना चुकी है.

ये भी पढ़ें :Icc World Cup 2023 : पाकिस्तान की टीम आज पहुंचेगी हैदराबाद, 29 को न्यूजीलैंड के साथ खेलेगी पहला अभ्यास मैच

ABOUT THE AUTHOR

...view details