सिडनी:ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने शनिवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में चौथे एशेज टेस्ट में लगातार दूसरी पारी में शतक लगाकर मेजबान टीम की स्थिति मजबूत कर दी. चौथे टेस्ट में ख्वाजा के दूसरे शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 68.5 ओवर में 265/6 पर जल्दी घोषित कर दिया, जिससे इंग्लैंड को जीत के लिए 388 रन का लक्ष्य मिला. वहीं, चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने बिना विकेट खोए 30 रन बना लिए. अब इंग्लैंड को जीतने के लिए 358 रनों की जरूरत है.
35 साल के ख्वाजा एशेज टेस्ट में लगातार दो शतक लगाने वाले पांचवें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों बन गए. वह दूसरी पारी में 138 गेंदों पर 101 रन बनाकर नाबाद रहे. ऑस्ट्रेलिया के 68 रनों पर तीन आउट होने के बाद आए ख्वाजा ने पहले संभलकर खेलना शुरू किया, उसके बाद तेज गति से टीम के लिए स्कोर बनाया.
यह भी पढ़ें:दनुष्का गुणातिलक ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया
इसस पहले, मार्क वुड ने डेविड वार्नर (3) और मार्नस लाबुस्चागने (29) को आउट कर पवेलियन भेजा था. इसके बाद मार्कस हैरिस 27 रन बनाकर लीच की गेंद पर कैच आउट हो गए थे. ट्रेविस हेड की जगह खेलने आए ख्वाजा ने कैमरून ग्रीन के साथ मिलकर 238 गेंदों में 179 रनों की साझेदारी की. इस दौरान ग्रीन (74) को लीच ने पवेलियन भेजा. पहली पारी में 137 रन बनाने के बाद, दूसरी पारी में भी 101 रन बनाकर ख्वाजा नाबाद रहे.