दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ऑस्ट्रेलियाई टीम में तीसरे टी20I से पहले बड़े बदलाव, वतन वापस लौटेंगे विश्व कप में खेलने वाले खिलाड़ी - India vs Australia

ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में कई बड़े बदलाव किए हैं. अब बाकी बचे मैचों के लिए विश्व कप में खेलने वाले छह खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया बुला लिए गए हैं. कुछ खिलाड़ी तीसरा टी-20 मैच खेलकर वापस लौटेंगे. पढ़ें पूरी खबर..... ( updated australia squad, ind vs Aus )

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 28, 2023, 2:58 PM IST

नई दिल्ली :ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ बाकी तीन मैचों के लिए अपनी टी-20 टीम में बड़े पैमाने पर बदलाव किए हैं. ऑस्ट्रेलिया के विश्व कप विजेता टीम के छह खिलाड़ी अब अपने देश लौटने वाले हैं. ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ चल रही पांच मैचों की टी-20 सीरीज से विश्व कप की टीम में शामिल अपने खिलाड़ियों को वापस बुलाने का फैसला किया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने एक्स एकाउंट पर एक बयान जारी करते हुए कहा कि तीसरे टी-20 मैच से पहले स्टीव स्मिथ और एडम जम्पा पहले ही घर लौट चुके हैं. जबकि ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, जोश इंगलिस और सीन एबॉट मंगलवार को गुवाहाटी में तीसरे टी20 मैच के बाद बुधवार को घर लौटेंगे.

ऑस्ट्रेलियाई प्रबंधन ने यह निर्णय दो महीने से ज्यादा समय के लिए भारत में रूके खिलाड़ियों के लिए किया गया है. इनमें से अधिकांश खिलाड़ी विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत की वनडे सीरीज का भी हिस्सा थे. विश्व कप खेलने वाले ट्रेविस हेड एकमात्र सदस्य हैं जो इस T20 सीरीज के बाकी मैचों के लिए भारत रूके रहेंगे. विश्व कप फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच रहे हेड को अभी तक एक भी टी-20 मैच में खेलने का मौका नहीं मिला है.

उम्मीद है कि बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस तीसरे टी-20 मैच में ओपनिंग करने के लिए उतरेंगे. ऑस्ट्रेलिया में विकेटकीपर-बल्लेबाज जोश फिलिप और बिग-हिटर बेन मैकडरमोट पहले ही गुवाहाटी में टीम के साथ जुड़ चुके हैं. बेन द्वारशुइस और ऑफ स्पिनर क्रिस ग्रीन के रायपुर में चौथे टी-20 मैच से पहले बुधवार को टीम में शामिल होने की संभावना है.

भारतीय टीम के खिलाफ पहले दो मैच हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 0-2 से पीछे है. स्टोइनिस, एबॉट मैक्सवेल और जम्पा विश्व कप में खेलने वाले खिलाड़ी हैं लेकिन वे ऑस्ट्रेलिया को जिताने के लिए कुछ खास नहीं कर सके.

इस बीच, भारत ने तीसरे मैच के लिए अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है. हालांकि, श्रेयस अय्यर अगले मैच से उपलब्ध रहेंगे. वहीं ऋतुराज गायकवाड़ से टीम के उप-कप्तान का पद भी संभालेंगे. हार्दिक पंड्या की अनुपस्थिति में सूर्यकुमार यादव टीम की कप्तानी करते रहेंगे.

यह भी पढ़ें : भारत Vs ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टी-20 आज, सीरीज अपने नाम करने के इरादे से उतरेगी भारतीय टीम

ABOUT THE AUTHOR

...view details