नई दिल्ली :ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ बाकी तीन मैचों के लिए अपनी टी-20 टीम में बड़े पैमाने पर बदलाव किए हैं. ऑस्ट्रेलिया के विश्व कप विजेता टीम के छह खिलाड़ी अब अपने देश लौटने वाले हैं. ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ चल रही पांच मैचों की टी-20 सीरीज से विश्व कप की टीम में शामिल अपने खिलाड़ियों को वापस बुलाने का फैसला किया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने एक्स एकाउंट पर एक बयान जारी करते हुए कहा कि तीसरे टी-20 मैच से पहले स्टीव स्मिथ और एडम जम्पा पहले ही घर लौट चुके हैं. जबकि ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, जोश इंगलिस और सीन एबॉट मंगलवार को गुवाहाटी में तीसरे टी20 मैच के बाद बुधवार को घर लौटेंगे.
ऑस्ट्रेलियाई प्रबंधन ने यह निर्णय दो महीने से ज्यादा समय के लिए भारत में रूके खिलाड़ियों के लिए किया गया है. इनमें से अधिकांश खिलाड़ी विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत की वनडे सीरीज का भी हिस्सा थे. विश्व कप खेलने वाले ट्रेविस हेड एकमात्र सदस्य हैं जो इस T20 सीरीज के बाकी मैचों के लिए भारत रूके रहेंगे. विश्व कप फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच रहे हेड को अभी तक एक भी टी-20 मैच में खेलने का मौका नहीं मिला है.