दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान टिम पेन करवांएगे सर्जरी

CA ने ब्यान में कहा, "पेन को एक उभरी हुई डिस्क के कारण उनकी गर्दन और बाएं हाथ में दर्द हो रहा था, जिसके चलते वह पूरी तरह से अभ्यास भी नहीं कर पा रहे थे. उन्होंने पिछले सप्ताह के अंत में होबार्ट में एक स्पाइनल सर्जन से मुलाकात की थी, सर्जन ने सर्जरी की सिफारिश की है. वो सर्जरी के बाद इस महीने के अंत में अभ्यास के लिए लौटेंगे."

Australia Test captain Paine to undergo surgery to repair pinched nerve
Australia Test captain Paine to undergo surgery to repair pinched nerve

By

Published : Sep 14, 2021, 9:13 AM IST

होबार्ट: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने कहा है कि टेस्ट प्रारुप के कप्तान टिम पेन गर्दन की नस खिंच जाने से कुछ दिनो से परेशान चल रहे हैं. इस परेशानी से पार पाने के लिए पेन, गृहनगर होबार्ट में ही सर्जरी करवाएंगे.

CA ने ब्यान में कहा, "पेन को एक उभरी हुई डिस्क के कारण उनकी गर्दन और बाएं हाथ में दर्द हो रहा था, जिसके चलते वह पूरी तरह से अभ्यास भी नहीं कर पा रहे थे. उन्होंने पिछले सप्ताह के अंत में होबार्ट में एक स्पाइनल सर्जन से मुलाकात की थी, सर्जन ने सर्जरी की सिफारिश की है. वो सर्जरी के बाद इस महीने के अंत में अभ्यास के लिए लौटेंगे."

ये भी पढ़ें- PCB बॉस रमीज राजा ने टी-20 वर्ल्ड कप में Ind vs Pak सीरीज को लेकर दिया बड़ा बयान

पेन ने कहा, "स्पाइनल सर्जन और सीए मेडिकल टीम ने सहमति दी थी कि अब सर्जरी होनी चाहिए जिसके बाद मुझे पूरी तरह से तैयार होने में काफी समय लगेगा. मुझे उम्मीद है कि इस महीने के अंत तक मैं अभ्यास करने में सक्षम हो जाउंगा."

ऑस्ट्रेलिया को उम्मीद होगी कि टेस्ट टीम में शामिल होने से पहले पेन को कम से कम एक शेफील्ड शील्ड मैच में खेलने का मौका मिले. ब्रिस्बेन में आठ दिसंबर से एशेज शुरू होने वाला है, ऐसे में 36 वर्षीय के पास पूरी तरह फिट होने के लिए काफी समय है.

जनवरी में भारत से 1-2 से हारने के बाद से ऑस्ट्रेलिया ने कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है. मार्च में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज देश में कोविड-19 वायरस की दूसरी लहर के कारण स्थगित कर दी गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details