मेलबर्न:आस्ट्रेलिया ने अक्टूबर में होने वाले आईसीसी टी-20 विश्व कप के लिए पूरी मजबूत टीम की घेाषणा की है, जिसमें स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और पैट कमिंस की वापसी हुई है. यूएई और ओमान में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए घोषित आस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम में तेज गेंदबाजों, स्पिनरों और आक्रामक बल्लेबाजों का अच्छा संतुलन है.
वॉर्नर, कमिंस और स्मिथ ने वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के सीमित ओवरों के दौरे से नाम वापिस ले लिया था. आस्ट्रेलिया ने विकेटकीपर मैथ्यू वेड के बैकअप के तौर पर जोश इंगलिस को शामिल किया है. इंगलिस को एलेक्स कारी और जोश फिलीप पर तरजीह दी गई, जबकि अभी तक उन्होंने एक भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है.
यह भी पढ़ें:Virat Kohli 13 Years: इंटरनेशनल क्रिकेट में कोहली के 13 साल पूरे, जानें अब तक का सफर
एक दिवसीय विश्व कप में पांच बार चैम्पियन और दो बार उपविजेता रही आस्ट्रेलिया अभी तक टी-20 विश्व कप नहीं जीत सकी है और इस बार यह कसक दूर करना चाहेगी. स्मिथ को कोहनी की चोट के बावजूद टीम में रखा गया है. जबकि घुटने का आपरेशन कराने वाले सीमित ओवरों के कप्तान आरोन फिंच टूर्नामेंट तक फिट हो जाएंगे.
यह भी पढ़ें:एक पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर ने कप्तान कोहली को बहुत बड़ी बात कह दी