दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

T-20 विश्व कप के लिए आस्ट्रेलिया की पूरी मजबूत टीम, स्मिथ और वॉर्नर भी शामिल - पैट कमिंस

आस्ट्रेलिया ने अक्टूबर में होने वाले आईसीसी टी-20 विश्व कप के लिए पूरी मजबूत टीम की घेाषणा की है. टीम में कई दिग्गज खिलाड़ियों की वापसी हुई है.

T 20 World Cup  ICC  Australia team  टी 20 विश्व कप  आस्ट्रेलिया टीम  स्टीव स्मिथ  डेविड वॉर्नर  पैट कमिंस  Sports Cup Australia Team
स्मिथ और वॉर्नर

By

Published : Aug 19, 2021, 12:52 PM IST

मेलबर्न:आस्ट्रेलिया ने अक्टूबर में होने वाले आईसीसी टी-20 विश्व कप के लिए पूरी मजबूत टीम की घेाषणा की है, जिसमें स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और पैट कमिंस की वापसी हुई है. यूएई और ओमान में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए घोषित आस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम में तेज गेंदबाजों, स्पिनरों और आक्रामक बल्लेबाजों का अच्छा संतुलन है.

वॉर्नर, कमिंस और स्मिथ ने वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के सीमित ओवरों के दौरे से नाम वापिस ले लिया था. आस्ट्रेलिया ने विकेटकीपर मैथ्यू वेड के बैकअप के तौर पर जोश इंगलिस को शामिल किया है. इंगलिस को एलेक्स कारी और जोश फिलीप पर तरजीह दी गई, जबकि अभी तक उन्होंने एक भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है.

यह भी पढ़ें:Virat Kohli 13 Years: इंटरनेशनल क्रिकेट में कोहली के 13 साल पूरे, जानें अब तक का सफर

एक दिवसीय विश्व कप में पांच बार चैम्पियन और दो बार उपविजेता रही आस्ट्रेलिया अभी तक टी-20 विश्व कप नहीं जीत सकी है और इस बार यह कसक दूर करना चाहेगी. स्मिथ को कोहनी की चोट के बावजूद टीम में रखा गया है. जबकि घुटने का आपरेशन कराने वाले सीमित ओवरों के कप्तान आरोन फिंच टूर्नामेंट तक फिट हो जाएंगे.

यह भी पढ़ें:एक पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर ने कप्तान कोहली को बहुत बड़ी बात कह दी

डैन क्रिस्टियन, नाथन एलिस और डेनियल सैम्स रिजर्व के तौर पर टीम के साथ जाएंगे. स्पिनरों की मददगार यूएई की पिचों को देखते हुए एश्टोन एगर, मिशेल स्वेपसन और एडम जाम्पा के रूप में तीन स्पिनरों को जगह दी गई है. तेज आक्रमण का दारोमदार मिशेल स्टार्क, कमिंस, केन रिचर्डसन और जोश हेजलवुड पर होगा.

चयन समिति के प्रमुख जॉर्ज बेली ने कहा, हमें यकीन है कि यह टीम टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करेगी. हमारे पास विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं, जो एक टीम के रूप में टी-20 क्रिकेट की सर्वश्रेष्ठ टीमों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करेंगे.

टी-20 विश्व कप में 16 टीमें भाग लेंगी और टूर्नामेंट 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक खेला जाएगा. आस्ट्रेलिया को पहला मैच 23 अक्ट्रबर को दक्षिण अफ्रीका से खेलना है.

टीम:

आरोन फिंच (कप्तान), पैट कमिंस, एश्टोन एगर, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मिशेल स्वीपसन, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर, एडम जाम्पा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details