नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज 17 मार्च से खेली जाएगी. इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने 16 सदस्य टीम का ऐलान कर दिया हैं. ऑस्ट्रेलिया की टीम में झाय रिचर्ड्सन, ग्लेन मैक्सवेल और मिशेल मार्श को जगह मिली है. ऑस्ट्रेलिया की टीम चार टेस्ट मैच खेलने के लिए भारत आई हुई है. पैट कमिंस की कप्तानी में कंगारू दो टेस्ट मैच हार चुके है.
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहला मैच नागपुर में पारी और 132 रनों से हराया था. वहीं, दूसरा मैच ऑस्ट्रेलिया दिल्ली में 6 विकेट से हारी थी. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज भारत के स्पिनर्स के सामने बल्लेबाजी नहीं कर पा रहे हैं. तीसरा टेस्ट मैच 1-5 मार्च को इंदौर में खेला जाएगा जबिक चौथा मैच 9-13 मार्च तक अहमदबाद में खेला जाएगा. टेस्ट सीरीज के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया ( IND vs AUS ) के बीच तीन एकदिवसीय मुकाबले खेले जाएंगे.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज शेड्यूल
पहला मैच - 17 मार्च - वानखेड़े स्टेडियम- मुंबई, समय शाम 7 बजे
दूसरा मैच - 19 मार्च - वाईएस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम, विजाग, समय शाम 7 बजे
तीसरा मैच - 22 मार्च - एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई, समय शाम 7 बजे