दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Mitchell Starc : भारत में और भी आग उगलेगी मिचेल स्टार्क की गेंद, ऐसे कर रहे हैं वनडे विश्वकप की तैयारी - विपक्षी बल्लेबाजों को चेतावनी

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने अपनी सफलता का राज बताते हुए कहा कि वह गेंदबाजी के दौरान 13 सालों से किस रणनीति पर काम कर रहे हैं...

Speedster Mitchell Starc  ICC Mens Cricket World Cup
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क

By

Published : Mar 20, 2023, 10:41 AM IST

Updated : Mar 20, 2023, 11:04 AM IST

नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने भारत में अपनी शानदार गेंदबाजी का नमूना पेश किया है और एकदिवसीय क्रिकेट श्रृंखला में वह लीडिंग विकेट टेकर के रूप में आगे आए हैं. अपने शानदार प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया के इस तेज गेंदबाज ने विपक्षी बल्लेबाजों को चेतावनी देते हुए कहा है कि आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के दौरान उनकी गेंदें भारतीय पिचों पर भी आग उगलती नजर आएंगी.

आपको बता दें कि रविवार को विशाखापत्तनम में भारत के खिलाफ खेले गए दूसरे मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने वाले थे और अब तक दोनों मैचों में कुल 8 विकेट झटक चुके हैं. वह अब तक वन डे सीरीज में लीडिंग विकेट टेकर हैं. पहले मैच में भी उन्होंने 3 विकेट झटके थे.

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क टीम के साथ

बात पावरप्ले के दौरान गेंदबाजी करने की हो या बीच के ओवरों में.. हर जगह मिचेल अपनी स्पीड, स्विंग और यॉर्कर की छाप छोड़ते नजर आ रहे हैं, जिसका तोड़ अभी तक भारतीय बल्लेबाज नहीं निकाल पाए हैं. अपने शानदार गेंदबाजी का नमूना पेश करने वाले मिचेल की यार्कर व स्विंग गेंदों का सामना करना किसी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं दिख रहा है.

आपको बता दें कि मिचेल स्टार्क नई गेंद को स्विंग कराने की क्षमता के साथ-साथ काफी तेज गति से गेंदबाजी करने का हुनर रखते हैं. बाएं हाथ के गेंदबाज ने अपने पूरे अंतरराष्ट्रीय कैरियर में खेले गए 109 एकदिवसीय मैचों में 219 विकेट हासिल करते अपनी धार दिखायी है. वनडे क्रिकेट में उनके विकेट लेने की भूख लगातार बढ़ती जा रही है.

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क विकेट लेने के बाद

इस प्लान पर 13 साल से काम
दूसरे वन डे में ऑस्ट्रेलिया की 10 विकेट की जीत के बाद संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी योजना पर लगातार 13 साल से पूरा काम करते आ रहे हैं. वह कहते हैं कि उनकी योजना होती है कि वह पूरी ताकत के साथ गेंद फेंकें, गेंद को ज्यादा से ज्यादा स्विंग कराएं, पॉवर प्ले में अधिक से अधिक विकेट लें. अपनी यॉर्कर को ज्यादा से ज्यादा स्टंप्स में रखें. इसी योजना पर काम करते हुए वह अभी तक सफल रहे हैं और ऐसी ही तैयारी वह भारत में होने वाले वनडे विश्वकप 2023 के लिए कर रहे हैं.

रन लुटाने के लिए तैयार
तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क यह मानते हैं कि विकेट लेने की कोशिश में उनकी कभी कभी अधिक रन दे देते हैं और महंगे गेंदबाज साबित हो जाते हैं, लेकिन वह इसके लिए तैयार रहते हैं. मिचेल स्टार्क ने कहा कि भारतीय टीम की बल्लेबाजी शक्तिशाली मानी जाती है. ऐसे में अगर पॉवर प्ले में कुछ विकेट निकाल लिए जाते हैं, तो खेल को अपने पक्ष में नियंत्रित किया जा सकता है. पहले और दूसरे वनडे मैचों में हमने वही करने की कोशिश की थी. पहले मैच में हार जरूर मिली, लेकिन दूसरे मैच में हमने शानदार वापसी की.

दोनों टीमों के बीच तीसरा और आखिरी एकदिवसीय मैच चेन्नई में खेला जाएगा. इस लड़ाई में मैच में ऑस्ट्रेलिया की धारदार गेंदबाजी के साथ-साथ भारतीय बल्लेबाजों की परीक्षा होगी. इस दौरान तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने कहा कि इस श्रृंखला को जीतने की हमारी कोशिश होगी.

इसे भी पढ़ें...IND VS AUS ODI SERIES : भारत के खिलाफ लगातार दो वनडे में दो बार हैट्रिक से चूके स्टार्क, एक ही खिलाड़ी बना अड़ंगा

Last Updated : Mar 20, 2023, 11:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details