दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ऑस्ट्रेलिया ने पाक को धूल चटाकर WTC रैंकिंग में नंबर 1 पर किया कब्जा, एक स्थान पीछे लुढ़का भारत - विश्व टेस्ट चैंपियनशिप

आईसीसी ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप रैंकिग की नई सूची जारी की है. इस सूची में ऑस्ट्रेलिया का शीर्ष पर कब्जा हो गया है इससे पहले भारतीय टीम ने अफ्रीका को पछाड़कर टॉप पर कब्जा किया था लेकिन अब नीचे खिसक गया है. प

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 6, 2024, 2:04 PM IST

नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को तीन मैचों की सीरीज में 3-0 हराकर क्लीन स्वीप कर लिया है. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया का विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की रैकिंग में टॉप पर कब्जा हो गया है. ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान पर तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन 8 विकेट से जीत हासिल की है. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान ने पहली पारी में 313 रन बनाए. जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 299 रन पर ऑलआउट हो गई. दूसरी पारी में 14 रन की पहले ही बढ़त बनाकर उतरी पाकिस्तान की पूरी टीम को ऑस्ट्रेलिया ने 115 रन पर ऑल आउट कर दिया. पाकिस्तान के दिए गए 130 रनों के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने मात्र 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया.

इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर कब्जा हो गया. इससे पहले भारतीय टीम ने अफ्रीका को दूसरे टेस्ट मैच में अफ्रीका को रौंदकर पहला स्थान हासिल किया था. ऑस्ट्रेलिया के नए प्वाइंट्स टेबल में 54 प्वाइंट्स है वहीं भारत जो एक दिन के लिए शीर्ष पर रहा उसके 26 प्वाइंट्स है और, वह दूसरे स्थान पर काबिज है. अफ्रीका, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश 12-12 अंको के साथ क्रमश: तीसरे, चौथे और पांचवे स्थान पर है.

यह भी पढ़ें : अफ्रीका को रौंदकर भारत WTC रैंकिंग में बना नंबर 1, जानिए किस स्थान पर है कौन सी टीम

ABOUT THE AUTHOR

...view details