दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ICC ODI Team Rankings : ऑस्ट्रेलिया से सीरीज हारते ही टीम इंडिया की वनडे की 'बादशाहत' खत्म, जानें कौन बना 'सरताज'

ICC ODI टीम रैंकिंग में भारत को पछाड़ ऑस्ट्रेलिया नंबर वन बना चुका है. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को उसके घर में 3 मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से हरा दी है.

INDIAN TEAM
भारतीय टीम

By

Published : Mar 22, 2023, 11:05 PM IST

चेन्नईःऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से हारते ही भारत को बड़ा झटका लगा है. भारत ने आईसीसी वनडे रैंकिंग में अपनी नंबर एक की पोजीशन गंवा दी है. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पछाड़ते हुए नंबर एक के स्थान पर कब्जा कर लिया है. आईसीसी की ताजा जारी नई रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया 35 मैच में 3965 प्वॉइंट्स व 113 रेटिंग के साथ पहले स्थान पर पहुंच गया है. जबकि भारत 47 मैच में 5294 प्वॉइंट्स व 113 रेटिंग के साथ ही दूसरे नंबर पर खिसक गया है.

वहीं, 111 रेटिंग के साथ न्यूजीलैंड तीसरे, जबकि इतने ही रेटिंग के साथ इंग्लैंड चौथे स्थान पर है. वहीं, पाकिस्तान 106 रेटिंग के साथ पांचवें नंबर पर बना हुआ है. जबकि साउथ अफ्रीका 101 रेटिंग के साथ छठे, बांग्लादेश 95 रेटिंग के साथ सातवें, श्रीलंका 88 रेटिंग के साथ आठवें, वेस्टइंडीज 72 रेटिंग के साथ नौवें और अफगानिस्तान 71 रेटिंग के साथ 10वें नंबर पर कायम है.

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे वनडे में भारत को 21 रन और 5 बॉल रहते हुए हराया. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49 ओवर में सभी आउट होकर 269 पर रन बनाए. जबकि भारतीय टीम 49.1 ओवर में 248 रन पर ही सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ऐडम जैम्पा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 ओवर में 45 रन देकर 4 विकेट चटकाए. इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया. जबकि मिशेल मार्श को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया. उन्होंने सीरीज में बल्ले से सबसे ज्यादा रन बटोरते हुए 194 रन बनाए.

ये भी पढ़ेंःIndia vs Australia 3rd ODI : ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 21 रन से हराया, सीरीज पर 2-1 से किया कब्जा

ABOUT THE AUTHOR

...view details