हैदराबाद : ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पीछे छोड़कर टेस्ट रैंकिंग में पहला स्थान हासिल कर लिया है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में खेले गए दूसरे टेस्ट में 7 विकेट की जीत से सीरीज ड्रॉ कराने के बावजूद भारत को शुक्रवार को जारी ताजा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया ने शीर्ष स्थान से हटा दिया.
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी सरजमीं पर चल रही 3 मैचों की श्रृंखला में पाकिस्तान पर 2-0 की अजेय बढ़त बनायी हुई है जिसकी मदद से टीम रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंचने में सफल रही. श्रृंखला का तीसरा मैच सिडनी में खेला जा रहा है.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की विज्ञप्ति के अनुसार, 'आस्ट्रेलिया को पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू मैदान पर चल रही श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन ने एक बार फिर नंबर एक टेस्ट टीम बनने में मदद की'.
रैंकिंग में पिछले अपडेट में भारत के पास ऑस्ट्रेलिया के साथ 118 रेटिंग अंक बराबर होने के बावजूद ज्यादा अंक थे. लेकिन दक्षिण अफ्रीका से दो मैच की सीरीज 1-1 से बराबर रहने के कारण टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से पीछे हो गई.
आईसीसी ने कहा, 'दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर होने और ऑस्ट्रेलिया के पाकिस्तान के खिलाफ दो मैच में जीत से पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गई'.