दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पछाड़कर टेस्ट रैंकिंग में हासिल किया नंबर-1 का ताज

केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मिली ऐतिहासिक जीत के बाद भारत को बड़ा झटका लगा है. ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट रैंकिंग में भारत को पीछे छोड़कर शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है.

australia cricket team
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 5, 2024, 6:07 PM IST

हैदराबाद : ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पीछे छोड़कर टेस्ट रैंकिंग में पहला स्थान हासिल कर लिया है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में खेले गए दूसरे टेस्ट में 7 विकेट की जीत से सीरीज ड्रॉ कराने के बावजूद भारत को शुक्रवार को जारी ताजा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया ने शीर्ष स्थान से हटा दिया.

ऑस्ट्रेलिया ने अपनी सरजमीं पर चल रही 3 मैचों की श्रृंखला में पाकिस्तान पर 2-0 की अजेय बढ़त बनायी हुई है जिसकी मदद से टीम रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंचने में सफल रही. श्रृंखला का तीसरा मैच सिडनी में खेला जा रहा है.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की विज्ञप्ति के अनुसार, 'आस्ट्रेलिया को पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू मैदान पर चल रही श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन ने एक बार फिर नंबर एक टेस्ट टीम बनने में मदद की'.

रैंकिंग में पिछले अपडेट में भारत के पास ऑस्ट्रेलिया के साथ 118 रेटिंग अंक बराबर होने के बावजूद ज्यादा अंक थे. लेकिन दक्षिण अफ्रीका से दो मैच की सीरीज 1-1 से बराबर रहने के कारण टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से पीछे हो गई.

आईसीसी ने कहा, 'दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर होने और ऑस्ट्रेलिया के पाकिस्तान के खिलाफ दो मैच में जीत से पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गई'.

आईसीसी द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, 'यह ऑस्ट्रेलिया के लिए साल की ताजा उपलब्धि है, इससे पहले उसने आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल और आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप फाइनल में भारत को हराकर जीत हासिल की थी'.

भारत हालांकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में मिली जीत के बाद 4 टेस्ट में 54.16 प्रतिशत अंकों के साथ भारत विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर कायम है. इन चार टेस्ट में टीम इंडिया को दो जीत, एक हार और एक ड्रा का सामना करना पड़ा है.

विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में दक्षिण अफ्रीका दूसरे, न्यूजीलैंड तीसरे और आस्ट्रेलिया चौथे स्थान पर है. चारों टीम के 50 प्रतिशत अंक हैं.

आईसीसी ने साथ ही कहा, 'ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच चल रहा तीसरा टेस्ट तथा भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से टेस्ट टीम रैंकिंग में और बदलाव होगा जिसमें आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप अंक और शीर्ष स्थान भी शामिल हैं'.

ये भी पढ़ें :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details