दुबई:एशेज में 4-0 से जीत और पाकिस्तान के खिलाफ 1-0 की सीरीज जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में टॉप स्थान पर कब्जा किया हुआ है. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बुधवार को रैंकिंग का अपना वार्षिक अपडेट जारी किया और ऑस्ट्रेलिया अब 128 अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर है. वहीं, भारत ऑस्ट्रेलिया से नौ अंकों पीछे दूसरे स्थान पर विराजमान है.
नई रैंकिंग मई 2019 से पूरी की गई सभी टेस्ट श्रृंखलाओं को दर्शाती है, जिसमें मई 2021 से पहले पूरी की गई है. दूसरे स्थान पर काबिज भारत के 119 अंक हैं, उसके बाद न्यूजीलैंड (111), दक्षिण अफ्रीका (110) है. यह ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस के लिए अच्छा है, जिन्होंने हाल ही में पाकिस्तान पर 1-0 से श्रृंखला जीती है. इससे रैंकिंग में टॉप पर पहुंचने में काफी मदद मिली है. 93 अंकों के साथ पाकिस्तान शीर्ष पांच में मौजूद है, जिसमें बाबर आजम की टीम इंग्लैंड (88) को पीछे छोड़ते हुए पांचवां स्थान प्राप्त किया है.