मेलबर्न:ऑस्ट्रेलिया की पुरुष क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने श्रीलंका दौरे से मिली अपनी पुरस्कार राशि आर्थिक संकट से प्रभावित बच्चों और परिवारों के समर्थन के लिए दान की है. दान का नेतृत्व टेस्ट कप्तान पैट कमिंस करेंगे, जो यूनिसेफ ऑस्ट्रेलिया के राजदूत भी हैं और सफेद गेंद के कप्तान आरोन फिंच भी शामिल हैं. ऑस्ट्रेलिया टीम श्रीलंका के लिए 45,000 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (भारतीय मूल्य में 25,36,294 लाख रुपए) दान करेगी.
ऑस्ट्रेलिया के पुरुष क्रिकेटरों द्वारा दिया गया दान 17 लाख श्रीलंकाई बच्चों के लिए मदद करेगा. कमिंस ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू के हवाले से कहा, यह हमारे लिए बहुत स्पष्ट था कि श्रीलंकाई लोगों का जीवन दिन-प्रतिदिन कितना कठिन हो रहा है. जब टीम ने देखा कि वहां की हालत ज्यादा खराब है तो हमने यूनिसेफ की मदद से वहां कुछ राशि भेजने का निर्णय लिया.