नई दिल्ली: इंडिया और ऑस्ट्रेलिया बीच पहला वनडे मैच 22 सिंतबर को दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा. इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क मोहाली में होने वाले पहले मैच से बाहर हो गए हैं. स्टार्क के भारत के खिलाफ ना खेलने का फायदा इंडियन बल्लेबाज उठा सकते हैं. स्टार्क अपनी तेज रफ्तार गेंदों से किसी भी बल्लेबाजी क्रम को तहस-नहस कर सकते हैं. ऐसे में स्टार्क का पहले वनडे मैच में ना खेलना भारत के लिए अच्छी खबर हैं.
स्टार्क हुए पहले वनडे से बाहर
मिचेल स्टार्क उंगली की चोट के चलते इस मैच से बाहर हुए हैं. उन्होंने अपने पिछले भारतीय दौरे पर भी कमाल का प्रदर्शन किया था. स्टार्क ने अपनी तेज रफ्तार गेदों से सभी बल्लेबाजों को परेशान किया था. उन्होंने अब तक भारत के खिलाफ 16 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 33.64 की बेहतरीन औसत के साथ 25 विकेट हासिल किए हैं. स्टार्क भारत के खिलाफ 6.07 की इकनॉमी से रन दे चुके हैं. स्टार्क भारत के खिलाफ 2 बार 5 विकेट हॉल भी हासिल कर चुके हैं. स्टार्क का बेहतरीन प्रदर्शन 6 विकेट 43 रन देकर रहा है.