विश्व कप फाइनल में भारत की करारी हार से टूटा क्रिकेट प्रेमियों का दिल, फैंस ने सोशल मीडिया पर जमकर निकाली भड़ास
भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में 6 विकेट से करारी हार मिली. इस हार के साथ ही भारत का तीसरी बार विश्व विजेता बनने का सपना टूट गया है. ऑस्ट्रेलिया ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जीत हासिल कर अपना छठा विश्व कप खिताब उठाया है.
ऑस्ट्रेलिया भारत को विश्व कप 2023 के फाइनल में हराया
अहमदाबाद :आईसीसी विश्व कप 2023 का खिताब ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराकर अपने नाम कर लिया है. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने छठा वनडे विश्व कप टाइटल अपने नाम कर लिया है. ऑस्ट्रेलिया की पारी के 43वें ओवर की अंतिम गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल ने विनिंग शॉट लगाकर भारत के क्रिकेट फैंस का विश्व विजेता बनने का सपना टूट गया. भारत की इस हार के बाद सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस का अजीबो-गरीब रिएक्शन आ रहा है. सोशल मीडिया पर जमकर मीम्स वायरल हो रहे हैं.
सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शन इस फाइनल मैच के लिए भारतीय फैंस काफी ज्यादा उम्मीद लेकर आए थे. उनको उम्मीद थी कि भारतीय टीम अपना तीसरा विश्व कप टाइटल जीतेगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. ने मैच खत्म होने से ही पहले स्टेडियम छोड़ दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी देखा जा सकता है.
सोशल मीडिया पर कई यूजर लिख रह हैं. इट्स ऑल ओवर और वो रोते समय की इमोजी या वीडियो शेयर कर रहे हैं.
कुछ यूजर वीडियो शेयर करते हुए लिख रहे हैं कि आपको पता चल जाए कि इंडिया 10 मैच जीतकर फाइनल में पहुंच गई है तो आपको रना ही पड़ेगा.
इस दौरान एक यूजर ने धोनी को याद करते हुए लिखा, लगता है सब अब खत्म हो चुका. वी मिस थाला धोनी..
भारत की इस हार के मौके पर पाकिस्तानी यूजर भी पोस्ट करते हुए नजर आए. वो भारतीय टीम और यूजर की चूटकी लते हुए हंसने वाली इमोजी लगा रहे हैं.
इस दौरान कई यूजर रोहित हुए वीडियो डालते हुए कहा रहे हैं कि, इंतेजार अभी भी बाकी.
एक यूजर ने अनिवार्य पोस्ट लिखकर एक तस्वीर पोस्ट की इस तस्वीर में भारत एक हार हुई घोड़ा है और उस पर पाकिस्तान का लगड़ा घोड़ा हंसता हुआ नजर आ रहा है.
एक यूजर ने लिखा इंडिया के फैन पूरे मैच में चुप रहे. उन्होंने नवाजऊद्दी सिद्दकी की तस्वीर भी शेयर की है.
एक अन्य यूजर ने लिखा, अब तो आदस ही हो गई है हारने की और उसने एक वीडियो भी शेयर किया.
टीम इंडिया की इस हार पर जहां फैंस का एक पक्ष टीम को दोषी ठहरा रहा है और सोशल मीडिया पर जमकर मीम्स और अजीबो-गरीब वीडियो के जरिए अपना गुस्सा व्यक्त कर रहा है तो वहीं दूसरी ओर कई फैंस टीम इंडिया के विश्व कप में प्रदर्शन को शानदार बता रहे है. और कह रहे हैं कि हार जीत लगी रहती है लेकिन जिस तरह टीम ने खेला वो हमारे लिए हमेशा वैसे ही रहेगी. टीम इंडिया के लिए कुछ भी.
टीम इंडिया के समर्थन में उतरे फैंस
एक महिला फैंस ने कहा, हर दिन हर किसी का नहीं होता. आज हमारा दिन नहीं था लेकिन टीम इंडिया अच्छा खेली और हम टीम को महेशा समर्थन करते रहेंगे.
एक फैन ने कहा कि भारत का प्रदर्शन A ग्रेड था, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अच्छा खेला, इसलिए वे विनर है. लेकिन मैं भारत के पिछले 10 मैचों के बारे में सोचूंगा जो उन्होंने जीते हैं. रोहित शर्मा की नम आंखों को देखकर हमारी भी आंखें नम हो गईं.
मैच का हाल
इस मैच में भारत की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने हुए 50 ओवर में 10 विकेट खोकर 240 रन बनाए. भारत की ओर से विराट कोहली ने 45, केएल राहुल ने 66 और रोहित शर्मा ने 47 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने 3 विकेट अपने नाम किए. इस लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 43 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रेविस हेड ने 137 रनों की धमाकेदार पारी खेली. वहीं भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट हासिल किए.