मेलबर्न:ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम की कप्तान मैग लैनिंग को उम्मीद है कि राष्ट्रमंडल खेलों में क्रिकेट को शामिल किए जाने से ओलंपिक में इसके लिए रास्ता बनेगा. बर्मिंघम में 28 जुलाई से शुरू हो रहे राष्ट्रमंडल खेलों में साल 1998 के बाद पहली बार क्रिकेट की वापसी हो रही है. ऑस्ट्रेलियाई पुरुष टीम ने साल 1998 में राष्ट्रमंडल खेलों में क्रिकेट में रजत पदक जीता था. लैनिंग ने बीबीसी स्पोर्ट से कहा, ओलंपिक में क्रिकेट अद्भुत होगा. खेल को भी नए दर्शक मिलेंगे.
उन्होंने कहा, इससे दुनिया भर के लोग क्रिकेट देखेंगे और वहां क्रिकेट की खासकर महिला क्रिकेट की लोकप्रियता बढे़गी. ओलंपिक खेल 2024 में पेरिस में, 2028 में लॉस एंजीलिस और 2032 में ब्रिसबेन में होने हैं. लैनिंग ने कहा, मुझे नहीं पता कि ओलंपिक में शामिल करने के लिए क्या जरूरी मानदंड हैं लेकिन खिलाड़ियों के नजरिए से यह अद्भुत होगा. शायद यह भविष्य में होगा लेकिन उस समय मैं शायद खेल को अलविदा कह चुकी होऊंगी.