नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में खेलने गए पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को 10 विकेट से करारी धूल चटा दी है. कंगारूओं ने कैरेबियाई खिलाड़ियों की एक नहीं चलने दी और एकतरफा मुकाबले में तीसरे ही दिन जीत हासिल कर ली. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए जीत के हीरो जोश हेजलवुड और ट्रेविस हेड रहे. हेजलवुड ने दोनों पारियों में 9 विकेट हासिल किए जबिक हेड ने पहली पारी में 119 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली.
ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 10 विकेट से दी करारी मात, हेजलवुड रहे जीत के हीरो - Josh Hazlewood
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को 10 विकेट से धूल चटा दी है. इस मैच में वेस्टइंडीज की टीम ऑस्ट्रेलिया के सामने बौनी नजर आई और पूरी तरह से फ्लोप साबित हुई.
Published : Jan 19, 2024, 1:32 PM IST
|Updated : Jan 19, 2024, 1:38 PM IST
ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीता मैच
इस मैच में वेस्टइंडीज की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 188 रनों पर ढेर हो गई. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 283 रन बनाए. वेस्टइंडीज की दूसरी पारी 120 रनों पर सिमट गई. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 26 रनों का लक्ष्य मिला जिसे उसने 7वें ओवर की चौथी गेंद पर बिना विकेट खोए 26 रन बनाकर 10 विकेट से जीत हासिल कर ली.
ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने चटकाए इतने विकेट
इस मैच में वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी काफी ज्यादा लचर रही तो वहीं, ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया. कप्तान पैट कमिंस ने कुल 4 विकेट अपने नाम किए तो वहीं, मिचेल स्टार्क ने 3 विकेट हासिल किए. स्पिनर नाथन लियोन को भी 3 विकेट हासिल हुए. ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा 9 विकेट जोश हेजलवुड ने लिए. ट्रेविस हेड के 119 रनों के अलावा उस्मान ख्वाजा ने दोनों पारियों में मिलाकर कुल 54 रन बनाए.