दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

U-19 WC: पाकिस्तान को हराकर आस्ट्रेलिया सुपर लीग सेमीफाइनल में

आस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हराकर आईसीसी अंडर-19 विश्व कप सुपर लीग सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है.

By

Published : Jan 29, 2022, 11:51 AM IST

Super League semi-finals  Australia beat Pakistan  Australia Cricket Team  Pakistan Cricket Team  Sports News  Cricket News  सुपर लीग सेमीफाइनल  ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम  पाकिस्तान क्रिकेट टीम  अंडर 19 विश्व कप
Super League semi-finals

नॉर्थ साउंड (एंटीगा):शीर्षक्रम के बल्लेबाजों के उम्दा प्रदर्शन के दम पर आस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 119 रन से हराकर आईसीसी अंडर-19 विश्व कप सुपर लीग सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. इंग्लैंड और अफगानिस्तान पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं.

वहीं प्लेट सेमीफाइनल में संयुक्त अरब अमीरात ने मेजबान वेस्टइंडीज को 82 रन से हराया, जबकि युगांडा ने पापुआ न्यू गिनी को 35 रन से मात दी. टीग वीली और कोरी मिलर के अर्धशतकों और कैंपबेल केलावे के 47 रन की मदद से आस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में सात विकेट पर 276 रन बनाए. जवाब में पाकिस्तान की टीम 157 रन पर आउट हो गई.

यह भी पढ़ें:Video: क्रिकेटर्स की गलियों में 'पुष्पा' का बुखार, यूं करते दिखे डांस

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला किया, जो केलावे और वीली ने गलत साबित कर दिया. दोनों ने पहले विकेट के लिए 86 रन की साझेदारी की. कासिम अकरम ने केलावे को पवेलियन भेजा, लेकिन उसके बाद मिलर क्रीज पर आए जिन्होंने 64 रन की पारी खेली. मिलर और विली ने 101 रन की साझेदारी की. अवैस अली ने वीली को आउट करके इस साझेदारी का अंत किया. कप्तान कूपर कोनोली ने 33 और विलियम साल्जमैन ने 14 गेंद में 25 रन बनाए.

यह भी पढ़ें:Brendan Taylor Banned: स्पॉट फिक्सिंग का खुलासा करने वाले क्रिकेटर पर ICC ने लगाया बैन

जवाब में पाकिस्तान ने पांचवें ओवर में 27 रन पर ही दो विकेट गंवा दिए. अब्दुल फसीह (28) और इरफान खान (27) ने टीम को संकट से निकालने की कोशिश की, लेकिन साल्जमैन ने तीन विकेट लेकर पाकिस्तानी मध्यक्रम की कमर तोड़ दी. आस्ट्रेलिया का सामना अब सेमीफाइनल में भारत या बांग्लादेश से होगा. प्लेट वर्ग में यूएई का सामना अब जिम्बाब्वे और आयरलैंड के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा, जबकि वेस्टइंडीज हारने वाली टीम से प्लेआफ खेलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details