दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

AUS vs SL 1st Test: ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 1-0 से बढ़त - ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलियाई टीम श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में 10 विकेट से जीत हासिल करने में कामयाब रही. ऑस्ट्रेलिया की ओर से लॉयन ने मैच में 9 विकेट हासिल किए.

Australia win  Head and Lyon lead Australia  10 wicket win  ट्रेविस हेड  नाथन लियोन  ऑस्ट्रेलिया  श्रीलंका
david warner

By

Published : Jul 1, 2022, 4:05 PM IST

गॉल:स्पिनर ट्रेविस हेड और नाथन लियोन के चार-चार विकेट से ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन शुरुआती सत्र में श्रीलंका पर 10 विकेट से जीत दर्ज की. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम पहली पारी में 212 रन पर सिमट गई थी.

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन सुबह पहली पारी में आठ विकेट पर 313 रन से खेलना शुरू किया. तेज गेंदबाज असिथा फर्नांडो ने पैट कमिंस (26) को अपनी यॉर्कर का शिकार बनाया. फिर उन्होंने इन-स्विंगर से मिशेल स्वेपसन (01) को आउट कर ऑस्ट्रेलियाई पारी 321 रन पर खत्म की. इस तरह ऑस्ट्रेलिया पहली पारी के आधार 109 रन से आगे था.

श्रीलंका की टीम दूसरी पारी में केवल 113 रन ही बना सकी, जिससे ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए केवल पांच रन का लक्ष्य मिला और डेविड वार्नर ने चार गेंद में मैच खत्म कर दिया. कामचलाऊ ऑफ स्पिनर हेड ने 17 गेंद के अंदर चार विकेट झटक लिए, जिससे उन्होंने 10 रन देकर चार विकेट चटकाए. उन्होंने पिछले 26 टेस्ट मैचों में केवल एक विकेट लिया था.

यह भी पढ़ें:भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ टी-20, एकदिवसीय सीरीज के लिए टीम की घोषणा की

लियोन ने अपनी अच्छी फॉर्म जारी रखते हुए पहली पारी में 90 रन देकर पांच विकेट और दूसरी पारी में 31 रन देकर चार विकेट झटके. श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी की बढ़त को जल्दी से खत्म करने के इरादे से स्पिनरों की मुफीद पिच पर दूसरी पारी में तेज शुरूआत की. श्रीलंकाई सलामी बल्लेबाज दिमुथ करूणारत्ने और पाथुम निसांका ने पहले ही ओवर में मिशेल स्टार्क पर 17 रन जोड़ लिए, जिसमें चार चौके शामिल थे. लेकिन लियोन ने करूणारत्ने (23) को विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों लपकवाकर 37 रन की भागीदारी तोड़ दी. दो रन बाद लेग स्पिनर मिशेल स्वेपसन ने निसांका (14) को पगबाधा आउट किया.

कुसाल मेंडिस और ओशादा फर्नांडो ने तीसरे विकेट के लिये 20 रन जोड़े. लेकिन मेंडिस लियोन की गेंद पर बल्ला छुआकर स्केवयर लेग पर कैच दे बैठे. फर्नांडो (12) भी स्वेपसन की गेंद पर स्लिप में खड़े स्टीव स्मिथ को कैच देकर पवेलियन पहुंचे और श्रीलंका का स्कोर चार विकेट पर 63 रन था.

यह भी पढ़ें:श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज कोविड-19 से हुए संक्रमित, फर्नाडो टीम में शामिल

धनंजय डि सिल्वा और दिनेश चांदीमल ने पांचवें विकेट के लिये 32 रन जोड़े. लेकिन हेड ने अपने पहले ही ओवर में दो विकेट झटक लिए, जिससे परिणाम लगभग तय हो गया था. हेड ने चांदीमल (13) के बाद धनंजय डि सिल्वा को आउट किया. ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में कैमरन ग्रीन (77) और उम्मान ख्वाजा (71) ने अर्धशतक जड़े थे. ऑफ स्पिनर रमेश मेंडिस ने 107 रन देकर चार विकेट लिए. श्रीलंका की पहली पारी में निरोशन डिकवेला ने 58 रन बनाए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details