केपटाउन : 8वें महिला टी20 विश्व कप का फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका के बीच न्यूलैंड्स मैदान में शाम 6:30 बजे शुरू होगा. ऑस्ट्रेलिया की टीम मेग लेनिंग की कप्तानी में चैंपियन का खिताब जीत कर इतिहास रचना चाहेगी. वहीं साउथ अफ्रीका की टीम पहली बार फाइनल खेलने जा रही है. प्रोटियाज के पास घर में कंगारूओं का शिकार करने का मौका है. लेकिन ये इतना आसान नहीं होगा. लेकिन सुने लुस की कप्तानी में साउथ अफ्रीका की टीम उलटफेर कर सकती है.
हेड टू हेड
साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी तक कुल 6 टी20 मैच खेले गए हैं जिनमें ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की है. वहीं दोंनों टीमों के बीच 15 वनडे मैच भी हुए हैं जिसमें से ऑस्ट्रेलिया ने 14 में जीत दर्ज की है. ऑस्ट्रेलिया की टीम नें महिला टी20 विश्व कप 2023 में अपने सभी पांच मुकाबले जीते हैं. वहीं, साउथ अफ्रीका की टीम ने तीन में जीत दर्ज की है. साउथ अफ्रीका को दो मैचों में हार मिली है.
दक्षिण अफ्रीका की लॉरा वोल्वार्ड्ट, टैजमिन ब्रिट्स और मरिजैन कैप फाइनल में अच्छा प्रदर्शन कर सकती हैं. प्रतियोगिता में दक्षिण अफ्रीका की सर्वाधिक रन-स्कोरर (44 की औसत से 176) ब्रिट्स मैच की रूख बदल सकती हैं.