दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

AUS vs SA Final Match : साउथ अफ्रीका बनेगा पहली बार चैंपियन या ऑस्ट्रेलिया रचेगा इतिहास? आज होगा फैसला - ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका

महिला टी20 विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला साउथ अफ्रीका और पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के बीच आज खेला जाएगा. साउथ अफ्रीका अपने घर में कंगारूओं को हरा कर चैंपियन की खिताब जीत पाएगा या नहीं ये देखने वाली बात होगी.

AUS VS SA FINAL MATCH LIVE UPDATE LIVE SCORE
AUS VS SA FINAL MATCH

By

Published : Feb 26, 2023, 7:14 AM IST

Updated : Feb 26, 2023, 2:21 PM IST

केपटाउन : 8वें महिला टी20 विश्व कप का फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका के बीच न्यूलैंड्स मैदान में शाम 6:30 बजे शुरू होगा. ऑस्ट्रेलिया की टीम मेग लेनिंग की कप्तानी में चैंपियन का खिताब जीत कर इतिहास रचना चाहेगी. वहीं साउथ अफ्रीका की टीम पहली बार फाइनल खेलने जा रही है. प्रोटियाज के पास घर में कंगारूओं का शिकार करने का मौका है. लेकिन ये इतना आसान नहीं होगा. लेकिन सुने लुस की कप्तानी में साउथ अफ्रीका की टीम उलटफेर कर सकती है.

हेड टू हेड
साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी तक कुल 6 टी20 मैच खेले गए हैं जिनमें ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की है. वहीं दोंनों टीमों के बीच 15 वनडे मैच भी हुए हैं जिसमें से ऑस्ट्रेलिया ने 14 में जीत दर्ज की है. ऑस्ट्रेलिया की टीम नें महिला टी20 विश्व कप 2023 में अपने सभी पांच मुकाबले जीते हैं. वहीं, साउथ अफ्रीका की टीम ने तीन में जीत दर्ज की है. साउथ अफ्रीका को दो मैचों में हार मिली है.

दक्षिण अफ्रीका की लॉरा वोल्वार्ड्ट, टैजमिन ब्रिट्स और मरिजैन कैप फाइनल में अच्छा प्रदर्शन कर सकती हैं. प्रतियोगिता में दक्षिण अफ्रीका की सर्वाधिक रन-स्कोरर (44 की औसत से 176) ब्रिट्स मैच की रूख बदल सकती हैं.

साउथ अफ्रीका टीम
च्लोए ट्रायॉन ( उप कप्तान ), सुने लुस ( कप्तान ), तजमिन ब्रिट्स, एनेके बॉश, एनेरी डर्क्सन, नादिन डी क्लार्क, शबनीम इस्माइल, लारा गुडॉल, मरिजैन कप्प, सिनालो जाफ्ता ( विकेट कीपर बल्लेबाज ) मसाबता क्लास, अयाबोंगा खाका, डेल्मी टकर, नॉनकुलुलेको म्लाबा, लौरा वोलवार्ड.

इसे भी पढ़ें-AUS Vs SA Final Match: वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में भारतीय मूल की ये महिला होंगी मैच रेफरी

ऑस्ट्रेलिया टीम
एलिसा हीली ( उप कप्तान, विकेटकीपर बल्लेबाज ), मेग लैनिंग ( कप्तान ), एशले गार्डनर, डार्सी ब्राउन, हीथर ग्राहम, किम गर्थ, जेस जोनासेन, ग्रेस हैरिस, तहलिया मैकग्राथ, अलाना राजा, एलिसे पेरी, बेथ मूनी ( विकेटकीपर बल्लेबाज ) एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वेयरहैम, मेगन शुट्ट.

Last Updated : Feb 26, 2023, 2:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details