नई दिल्ली :ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के 24वें मैच में ऑस्ट्रेलिया के दाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल का तूफान आया है. अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाने वाले मैक्सवेल ने इस मैच में इतिहास रचा है. वो क्रिकेट वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने महज 40 गेंद में शतक ठोंककर एक नया रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कराया है.
वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे तेज शतक
मैक्सवैल ने महज 40 गेंद में ताबड़तोड़ शतक ठोंककर क्रिकेट वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे तेज शतक बनाया है. मैच में क्रीज पर उतरते ही उन्होंने डच गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए चारों ओर छक्के-चौको की बरसात शुरू कर दी. मैक्सवेल ने डच गेंदबाजों की जमकर धुनाई की.