लीड्स : इंग्लैंड ने एशेज सीरीज 2023 के तीसरे हेडिंग्ले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हराकर जबरदस्त पलवार किया है. इंग्लैंड की टीम को पहले 2 टेस्ट मैचों में मिली हार के बाद से आलोचनाओं का शिकार होना पड़ रहा था. लेकिन कांटे के तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराकर इंग्लैंड ने शानदार वापसी की है. लीड्स के डेडिंग्ले मैदान पर खेले गए इस मैच के आखिरी दिन ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 10 विकेट और इंग्लैंड को जीत के लिए 251 रनों का लक्ष्य हासिल करना था.
जवाब में इंग्लैंड की टीम ने 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 254 रन बनाकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया. 5वें दिन का खेल शुरू होने पर ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने घातक गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड को शुरुआती झटके दिए. 100 रन के स्कोर तक इंग्लैंड ने अपने 3 विकेट गंवा दिए थे. स्टार्क ने बेन डकेट (23) और मोईन अली (6) को जल्दी आउट कर ऑस्ट्रेलिया को शुरुआती सफलता दिलाई. फिर मिचेल मार्श ने जैक क्रॉली को 44 रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया. स्टार बल्लेबाज जो रूट भी कुछ खास नहीं कर सके और 21 रन के निजी स्कोर पर पैट कमिंस का शिकार बने.