दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ऑस्ट्रेलिया खिलाफ घरेलू टी20 श्रृंखला में बांग्लादेश की कोशिश प्रभावित करने की - sports news

जिम्बाब्वे दौरे में टी20, एकदिवसीय और टेस्ट श्रृंखला में जीत के बाद बांग्लादेश का हौसला बढ़ा हुआ है तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम कई अनुभवी खिलाड़ियों के बिना यहां पहुंची है.

AUS vs BANGLDAESH: Match preview
AUS vs BANGLDAESH: Match preview

By

Published : Aug 3, 2021, 1:27 PM IST

ढाका:ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मंगलवार से शुरू हो रही पांच मैचों की घरेलू टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में बांग्लादेश अपने बेखौफ अंदाज के साथ खेलकर प्रभावित करना चाहेगा.

जिम्बाब्वे दौरे में टी20, एकदिवसीय और टेस्ट श्रृंखला में जीत के बाद बांग्लादेश का हौसला बढ़ा हुआ है तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम कई अनुभवी खिलाड़ियों के बिना यहां पहुंची है.

बांग्लादेश के कप्तान महमूदुल्लाह ने कहा कि वह और उनके साथी खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई टीम के बारे में सोचने के बजाय अपने खेल पर ध्यान दे रहे हैं.

उन्होंने कहा, "टी20 एक ऐसा खेल है जहां आप किसी खास दिन किसी को भी हरा सकते हैं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन शीर्ष पर है. उनकी टीम में कुछ अहम खिलाड़ी नहीं है तो हमें तमीम इकबाल, मुशफिकुर रहीम, लिटन दास जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के बिना उतरना है.’’

ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश के खिलाफ चार मुकाबलों में कभी कोई टी20 मैच नहीं हारा है, ये सभी मुकाबले विश्व कप में खेले गये है और इनका नतीजा एकतरफा रहा है.

ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 2-1 से जीत दर्ज की थी. उन्होंने हालांकि इससे पहले पांच मैचों की टी20 श्रृंखला 4-1 से गंवा दी थी.

आरोन फिंच के चोटिल होने के कारण टीम की कमान विकेटकीपर मैथ्यू वेड को सौंपी गयी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details