कोलंबो:29 जुलाई से बर्मिघम में होने वाले राष्ट्रमंडल गेम्स 2022 के लिए श्रीलंका ने 15 सदस्यीय महिला टीम की घोषणा की है. इस टीम की कप्तानी स्टार बल्लेबाज चमारी अथापथु करेंगी. श्रीलंका ने मंगलवार को अपनी टीम की घोषणा के साथ ही इस टूर्नामेंट के लिए सभी टीमों ने अंतिम रूप दे दिया है.
भारत के खिलाफ अपनी पहली सीरीज के दौरान प्रभावित करने के बाद युवा सलामी बल्लेबाज विशमी गुणरत्ने के बल्लेबाजी क्रम में शीर्ष पर अथापथु के साथ होने की उम्मीद है, जबकि युवा ऑलराउंडर कविशा दिलहारी को भी शामिल किया गया है.
बाएं हाथ की स्पिनर इनोका रणवीरा श्रीलंका की गेंदबाजी इकाई की कमान संभालेंगी, साथ ही अनुभवी ऑफ स्पिनर ओशादी रणसिंघे को भी समर्थन देने के लिए टीम में जोड़ा गया है. श्रीलंका को 10 दिवसीय टूर्नामेंट के ग्रुप-बी में प्रवेश दिया गया है, जिसका पहला मैच 30 जुलाई को एजबेस्टन में मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ होगा.
यह भी पढ़ें:साल 2028 में इस दिन होगी लॉस एंजिल्स ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी
श्रीलंका राष्ट्रमंडल गेम्स की टीम: चमारी अथापथु (कप्तान), हसीनी परेरा, हर्षिता समरविक्रमा, विशमी गुणरत्ने, मालशा शेहानी, निलाक्षी डी सिल्वा, कविशा दिलहारी, अमा कंचना, अचिनी कुलसुरिया, इनोका रणवीरा, उदेशिका प्रबोधनी, सुगंधिका कुमारी, रश्मी डी सिलवा, ओशादी रणसिंघे और अनुष्का संजीवनी.