बेंगलुरु:दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच प्रवीण आमरे ने कहा, 12 और 13 फरवरी को होने वाली आईपीएल मेगा नीलामी अत्यधिक प्रतिस्पर्धी होने वाली है. फ्रेंचाइजी को इसके लिए अच्छी तरह से तैयार रहना होगा, जैसे वे हाई प्रेशर मैचों के लिए रहते हैं.
आईपीएल 2022 की नीलामी नजदीक आने के साथ ही, दिल्ली कैपिटल्स इस मेगा इवेंट की तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. दो नई टीमों के जुड़ने से, नीलामी में प्रतिस्पर्धा कठिन होगी और टीमों के पास न केवल प्लान बी होगा, बल्कि प्लान सी और डी के साथ ही तैयार होंगे.
यह भी पढ़ें:IND vs WI: कप्तान पूरन ने कहा- बल्लेबाजों ने हाथ खोलकर बल्लेबाजी नहीं की
आमरे ने कहा, दो नई टीमें शामिल होने से यह मेगा नीलामी हमेशा की तरह और बड़ी चुनौती हो गई है. हम जानते हैं कि कुछ फ्रेंचाइजी के पास अधिक पैसा होगा और वह तब होगा, जब सभी विशेषज्ञता और सभी नीलामी अनुभव की गिनती होगी.