नई दिल्ली : एशियन गेम्स से भारत के फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. भारत की वॉलीबॉल टीम ने देश को खुशी से झूमने का मौका दिया है. भारतीय पुरुष वॉलीबॉल टीम ने बुधवार को हांगझाऊ में एशियाई खेलों के अपने रोमांचक दूसरे और अंतिम पूल मैच में तीन बार के चैंपियन दक्षिण कोरिया को 3-2 से हरा दिया. भारत के लिए ये जीत काफी ज्यादा शानदार रही इस जीत के साथ भारत की पुरुष वॉलीबॉल टीम से मेडल की उम्मीद तेज हो गई है.
भारत और तीन बार की चैंपियन दक्षिण कोरिया के बीच ये मैच का रोमांचक रहा. इस मैच में एक समय दोनों टीमें 2-2 की बराबरी पर चल रही थीं. तभी भारतीय टीम ने दक्षिण कोरिया को पछाड़ते हुए जीत दर्ज कर ली. इस जीत के बाद से एक बार फिर टीम से मेडल जीतने की उम्मीद अपने नाम कर लिया है.