दिल्ली

delhi

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 4, 2023, 6:54 AM IST

Updated : Oct 4, 2023, 7:29 PM IST

ETV Bharat / sports

Asian Games 2023 11th Day: नीरज चोपड़ा ने भारत को दिलाया गोल्ड, किशोर ने अपने नाम किया सिल्वर, जानिए कुल मेडल्स की संख्या

Asian Games 2023 Live updates
Asian Games 2023 Live updates

19:00 October 04

भारतीय महिलाओं ने 4x400 मीटर रिले में जीता सिल्वर

भारत की महिला टीम ने 4x400 मीटर रिले में सिल्वर मेडल अपने नाम किया है. भारत को ऐश्वर्या, प्राची, शुभा और विथ्या की जोड़ी ने सिल्वर मेडल दिलाया है.

18:14 October 04

भारत ने रिले रेस में गोल्ड किया अपने मान

पुरुष 4X400 मीटर रिले रेस में भारत के गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है. भारतीय पुरुष टीम ने के एथलीट्स मुहम्मद अनस, अमोज, मुहम्मद अजमल और राजेश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल पर कब्जा किया है.

18:10 October 04

किशोर ने जीता सिल्वर मेडल

जैवलिन थ्रो इवेंट में भारत के लिए नीरज चोपड़ा ने जहां गोल्ड जीता तो वहीं किशोर ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया है. किशोर ने 87.54m के स्कोर के साथ सिल्वर मेडल अपने मा किया. किशोर जेना का बेस्ट थ्रो चौथे प्रयास में आया था. उन्होंने 87.54 मीटर थ्रो कर सिल्वर मेडल पर अपना कब्जा किया.

18:02 October 04

नीरज चोपड़ा ने दिलाया भारत को गोल्ड

जैवलिन थ्रो इवेंट में भारत को नीरज चोपड़ा ने गोल्ड दिला दिया है. उन्होंने 88.88m के स्कोर के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. नीरज ने पहले प्रयास में 82.38 मीटर, दूसरी प्रयास में 84.49 मीटर, चौथे प्रयास में 88.88 मीटर की और पांचवें में 80.80 मीटर की दूरी तय कर गोल्ड जीत लिया.

17:36 October 04

नीरज चोपड़ा का मुकाबला जारी

जैवलिन थ्रो इवेंट में पहले प्रयास में नीरज चोपड़ा ने 82.38 मीटर का डिस्टेंस कवर किया और दूसरे प्रयास में 84.38 मीटर का डिस्टेंस कवर किया है. भारत को उनसे गोल्ड की उम्मीद है.

17:06 October 04

हरमिलन ने भारत को दिलाई सिल्वर मेडल

हरमिलन बैंस ने एशियन गेम्स के 800 मीटर रेस इवेंट में 2:03.75 के साथ समय लेकर सिल्वर मेडल अपने नाम कर लिया है.

16:48 October 04

सुनील ने कुश्ती में जीता ब्रॉन्ज मेडल

सुनील कुमार ने क्रिग्ज़ पहलवान को कुश्ती के बेहतरीन मुकाबले में 2-1 से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही उन्होंने जीआर 87 किग्रा में कांस्य पदक अपने नाम कर लिया है.

15:17 October 04

भारतीय हॉकी टीम ने कोरिया को हराकर मारी फाइनल में एंट्री

भारत ने कोरिया 5-3 से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. अब भारतीय टीम गोल्ड मेडल और ओलंपिक में क्वॉलीफिकेशन से एक जीत दूर है.

13:34 October 04

Asian Games 2023 11th Day Live update : बॉक्स‍िंंग में भारत की लवलीना को मिला स‍िल्वर

भारत ने बॉक्सिंग मैच में एक और सिल्वर मेडल हासिल किया है. हालांकि फाइनल मैच में लवलीना बोरगोहेन स्वर्ण पदक से चूक गई. मह‍िला बॉक्स‍िंंग में 66-75 किग्रा वर्ग में भारत की लवलीना बोरगोहेन चीन की ख‍िलाड़ी से हार का सामना करना पड़ा.

12:49 October 04

Asian Games 2023 11th Day Live update : तीरंदाजी में भारत की हुई हार

तीरंदाजी में अंकिता भक्त और अतानु दास की जोड़ी रिकर्व मिश्रित टीम स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में इंडोनेशिया से हार गए हैं.

11:57 October 04

Asian Games 2023 11th Day Live update : बॉक्स‍िंंग में भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल,

बॉक्सिंग में भारत ने आज ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है. भारतीय बॉक्सर परवीन हुडा ने 2 बार के विश्व चैंपियन लिन यू-टिंग को 0:5 से हराया है. इससे पहले प्रीति पहले ही सेमीफाइनल में पहुंचकर पेरिस ओलंपिक के लिए जगह पक्की कर चुकी हैं.

11:14 October 04

Asian Games 2023 11th Day Live update : भारतीय स्क्वैश टीम पहुंची फाइनल में, सेमीफाइनल में हांगकांग को हराया

एशियाई खेल 2023 में भारत की दीपिका पल्लीकल और हरिंदर पाल सिंह ने स्क्वैश मिश्रित युगल में जीत हासिल की है. उन्होंने सेमीफाइनल में हांगकांग को रोमांचक अंदाज में 2-1 से हरा दिया. इस जीत के साथ ही रजत पदक पक्का करते हुए फाइनल में स्थान बना लिया है.

09:53 October 04

Asian Games 2023 11th Day Live update : भारत 71 पदक जीतकर अपने एशियाई खेलों के इतिहास में सर्वोच्च शिखर पर

भारत ने जैस ही तीरंदाजी में स्वर्ण पदक जीता वैसे ही उसने खुद का रिकॉर्ड तोड दिया. जकार्ता में हुए एशियाई खेल 2018 में भारत ने 70 पदक जीते थे और इस बार उसने एशियाई खेल 2023 में अब तक 71 पदक जीत लिए हैं. एशियाई खेल खत्म होने में अभी 4 दिन बचें है, भारत की कोशिश होगी की इन पदकों की संख्या को 100 के पार ले जाया जाए. हमारे एथलीटों के समर्पण और कड़ी मेहनत ने इस क्षण को संभव बनाया है.

08:56 October 04

Asian Games 2023 11th Day Live update : तीरंदाजी में भारत ने जीता गोल्ड मेडल, स्वर्ण पदक की संख्या हुई 16

Gold Medal Updates: कंपाउंड तीरंदाजी में ज्योति वेनम और ओजस देवताले की भारतीय जोड़ी की टीम ने स्वर्ण पदक जीत ल‍िया है. ज्योति और ओजस देवताले ने फाइनल में कोरिया की टीम को 159-158 से हराकर कंपाउंड मिश्रित टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक पर कब्जा कर लिया है

08:37 October 04

Asian Games 2023 11th Day Live updates : भारत ने जीता 11वें दिन का पहला कांस्य पदक

भारत के लिए एशियाई खेलों में राम बाबू और मंजू रानी ने कांस्य पदक जीता है. भारत के लिए यह 70वां मेडल है. 35 किमी रेस वॉक मिश्रित टीम स्पर्धा में मंजू रानी और राम बाबू की बदौलत भारत का दिन का पहला पदक जीता. इसके साथ ही भारत ने पिछले संस्करण से अपने पदकों की बराबरी कर ली है. भारत ने जकार्ता में हुए एश‍ियाई खेल 2018 में कुल 70 पदक हास‍िल क‍िए. जकार्ता में आयोजित 18वें एशियाई खेलों में 16 गोल्ड, 23 स‍िल्वर, 31 ब्रॉन्ज समेत कुल 70 पदक हास‍िल हुए थे.

07:38 October 04

Asian Games 2023 11th Day : भारतीय पुरुष कबड्डी टीम ने ग्रुप स्टेज में थाइलैंड को हराया

भारतीय कबड्डी टीम ने अपने दूसरे ग्रुप स्टेज के मैच में थाईलैंड को 63-26 से रौंद दिया है. टीम अब अपना अगला मैच कल यानी गुरुवार को चीन से खेलेगी

06:16 October 04

Asian Games 2023 11th Day: लवलीना पर रहेंगी नजर, नीरज आज करेंगे अपने अभियान की शुरुआत

हांगझोऊ : एशियाई खेल के 11वें दिन भारत की नजर ज्यादा से ज्यादा गोल्ड हासिल करने पर होगी. भारत ने अब तक 15 गोल्ड 26 सिल्वर 29 ब्रॉन्ज समेत कुल 69 पदक अपने नाम कर लिए हैं. एशियाई खेलों के समाप्त होने में 4 दिन बचे हैं, भारत इन खेलों में अपनी पदकों की संख्या को 100 से ज्यादा करना चाहेगा. जहां आज नीरज चोपड़ा अपना खिताब बचाने उतरेंगे. वहीं, लवलीना की नजरें स्वर्ण जीतने पर होंगी. साथ ही भारतीय पुरुष हॉकी टीम भी सेमीफाइनल खेलेगी.

चीन के हांगझोऊ में खेले जा 19वें रहे एशियाई खेल के 11वें दिन भारत के स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा अपना खिताब बचाने उतरेंगे. मौजूदा ओलंपिक और विश्व चैंपियन, चोपड़ा इस सत्र की बेहतरीन करना चाहेंगे. दिन के दूसरी एथलेटिक्स स्पर्धाओं में भारतीय पुरुष और महिला 4×400 मीटर रिले टीमें भी स्पर्धा करेंगी. अविनाश साबले भी 5000 मीटर में दौड़ेंगे.

वहीं, ओलंपिक पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन महिलाओं की 75 किग्रा मुक्केबाजी वर्ग के फाइनल मुकाबले में चीन की ली कियान के खिलाफ मुकाबले में उतरेगी. महिलाओं की 57 किग्रा में परवीन हुड्डा भी सेमीफाइनल मुकाबले खेलने रिंग में उतरेगी. भारतीय पुरुष हॉकी टीम भी कोरिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला खेलेगी.

मंगलवार को भारत की झोली में में दो स्वर्ण सहित 9 और मेडल आए और अब एशियाई खेलों में भारत के कुल की संख्या 69 तक पहुंच गई है. दसवें दिन भारत के लिए दोनों गोल्ड बेटियों ने जीते. पारुल चौधरी ने जहां महिलाओं की 5000 मीटर स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता तो वहीं अनु रानी ने भी महिला भाला फेंक स्पर्धा में स्वर्ण पदक अपने नाम कर देश को गौरवान्वित किया.

Last Updated : Oct 4, 2023, 7:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details